भोपाल: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 21 नवंबर से हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जो 29 नवंबर तक चलेगी. यह धार्मिक यात्रा छतरपुर के करीब बागेश्वर धाम से शुरू होकर ओरछा तक जाएगी. इन 9 दिनों में धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे. अब इस यात्रा को लेकर ही कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग मत हैं. 21 नवंबर को कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की.
बिल्ली से कहा जाए चूहों की रक्षा करो
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जातिवाद मिटाने के लिए निकाली जा रही सनातन एकता यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा कि 'बिल्ली से कहा जाए चूहों की रक्षा करो. धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा ऐसे ही है. जो हिंदू धर्म में जातियों में विश्वास रखता हो. जातिवाद बढ़ाता हो और वो जातिवाद खत्म करने के लिए निकले. ये तो मजाक है. इसमें कोई दम नहीं है. बरैया ने कहा कि पूरे देश में जातिवाद है. ये लोग कहते हैं कि गाय के पेशाब से कैंसर ठीक होगा, तो एम्स क्यों खोल रहे हो. आज देश में जातिवाद और गुंडाराज चरम सीमा पर है.'