छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक है छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं भाजपा से विवेक बंटी साहू को मैदान में हैं. बीते साल विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के सामने खड़े विवेक बंटी साहू को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भी बीजेपी ने विवेक बंटी साहू पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें छिंदवाड़ा से लोकसभा की टिकट दी है.
53 हजार 555 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
छिंदवाड़ा के मतदाताओं के मुद्दे
चुनाव के इस महापर्व में शामिल होने के लिए युवाओं में काफी उत्साह है. युवाओं का कहना है कि उन्होंने सिर्फ टीवी में लोगों को मतदान करते हुए देखा है. अब वह भी मतदान करेंगे. इसलिए बहुत उत्साह है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में 53 हजार 555 मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है. इन युवाओं का कहना है कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे, जो उनके उज्जवल भविष्य के लिए काम करेगा. शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य व खेल क्षेत्र में काम होना चाहिए.
ALSO READ: |