मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में जुगाड़ वाले कर्मचारियों की बढ़ने वाली है टेंशन, ये है कारण - MP High Court Decision Urban Bodies

एमपी के नगरीय निकायों में पद की योग्यता के अनुसार काम का बंटवारा नहीं किया गया है. या कह सकते हैं कि मलाईदार पदों पर जुगाड़ वाले लोग काम कर रहे हैं. आलम यह है कि उच्च पदों पर कम या बिना योग्यता के लोग पद संभाले हैं. इस मामले में दायर एक याचिका को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए कड़ा आदेश दिया है.

MP HIGH COURT DECISION URBAN BODIES
नगरीय निकायों में पद की योग्यता को लेकर हाईकोर्ट का आदेश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 3:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों में उच्च पदों पर सालों से ऐसे कर्मचारी कब्जा किए हुए हैं जिनके पास पर्याप्त योग्यता नहीं है. इन पदों पर जमे कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय दिया है. इसके अनुसार दूसरे विभाग और निम्न श्रेणी के कर्मचारियों को उनके मूल पद के अनुसार ही पदस्थापना की जाएगी. दरअसल अभी नगर निगमों में जोनल अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के पद पर निम्न श्रेणी या अन्य विभाग के कर्मचारियों को अटैच किया गया है, जिनके पास पद के अनुसार पर्याप्त योग्यता नहीं है.

ये दिया है हाईकोर्ट ने आदेश

हाईकोर्ट जबलपुर में भोपाल नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर राजकुमार मैना ने याचिका दायर की थी. इसमें उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के पद पर सेनेटरी इंस्पेक्टर को नियुक्त करने की अपील की थी. इस मामले में कोर्ट ने आदेश दिया कि"15 दिनों के भीतर याचिकाकर्ता के मामले में कानून के अनुसार विचार करें और निर्णय लें. यदि याचिकाकर्ता को उसके पदानुसार काम सौंपने में कोई परेशानी है तो उसका कारण बताया जाए. तय समय के भीतर याचिकाकर्ता को भी इसकी सूचना दें. यह स्पष्ट किया जाता है कि सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए याचिकाकर्ता को सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के पद के कर्तव्यों को निभाने से तब तक वंचित नहीं किया जा सकता, जब तक कि कोई विशेष कारण न हो".

नगर निगम में अभी ये है स्थिति

भोपाल नगर निगम की बात करें तो वर्तमान में 21 जोन में से करीब 70 प्रतिशत जोन क्षेत्र में निम्न श्रेणी लिपिक,कामगार,दरोगा और इसी प्रकार निम्न श्रेणी के कर्मचारियों की तैनाती की गई है साथ ही दूसरे विभाग के कर्मचारियों को भी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रभार दिया गया है.

पद अनुसार काम देने से होगा सुधार

नगरीय निकायों में जोनल अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों के पद पर योग्य कर्मचारियों के होने के बावजूद कम योग्य लोगों को तैनात किया गया है. यदि इनकी योग्यता के अनुसार काम मिले तो निगम की कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा. अभी राजस्व वसूली का जिम्मा जोनल अधिकारियों के पास है लेकिन ये इस पद के योग्य नहीं हैं, जिससे वसूली पिछड़ रही है. इसी प्रकार सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों का काम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है, लेकिन शहर में ठीक से सफाई नहीं होती,जगह-जगह कचरे के ढेर देखने मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

हाईकोर्ट ने ग्वालियर जिला प्रशासन को दी चेतावनी, अफसरों के साथ कोर्ट में हाजिर हों कलेक्टर

अनुकंपा नियुक्ति पर पहला हक पत्नी का, भले ही नॉमिनी कोई और हो, MP हाईकोर्ट का अहम आदेश

नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी दे चुका है आदेश

बता दें कि इससे पहले 13 मई 2019 और 1 दिसंबर 2020 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग भी योग्यता अनुसार कार्य देने का आदेश जारी कर चुका है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। इसमें कहा गया है कि राजस्व निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यरत होने के बावजूद निम्न स्तर व अन्य सवंर्ग के कर्मचारियों को जोनल अधिकारी और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दिया गया है जो उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details