उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद हेमा मालिनी ने दस दिवसीय ब्रजरज उत्सव का किया शुभारंभ, रावण की भूमिका में नजर आए अभिनेता आशुतोष राणा - BRAJRAJ UTSAV 2024

Brajraj Utsav 2024: सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजरज उत्सव का शुभारंभ किया. फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने रावण की प्रस्तुति पेश की.

Etv Bharat
ब्रजरज उत्सव का हुआ शुभारंभ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 9:14 AM IST

मथुरा: शहर में मंगलवार की देर शाम को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ओर पर्यटन विभाग के तत्वाधान में रेलवे ग्राउंड पर ब्रजरज उत्सव का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की. अभिनेता आशुतोष राणा ने अपनी टीम के साथ भगवान शिव की आराधना करते हुए लंका पति रावण की प्रस्तुति पेश की.

महाकाव्य रामायण के अनेक प्रसंग इस नाटक में नारी सम्मान को भी प्रदर्शित करते हैं. कार्यक्रम मे रावण के रूप में आशुतोष राणा, श्री राम के रूप में राहुल आर भूचर, शिव जी के रूप में तरूण खन्ना, माता सीता के रूप में हरलीन कौर,हनुमान जी के रूप में दानिश अख्तर और दशरथ और विभीषण के रूप में संजय माख्या आदि कलाकारों ने विभिन्न भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़े-सांसद हेमा मालिनी बोलीं, मथुरा में अब तेजी से दौड़ेगा विकास का पहिया, अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश - MP Hema Malini


उत्सव में छह नवंबर को पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन का डिवोशनल, सात को हिमांशु वाजपेई का झांसी की रानी किस्सा गोई और गोपाल दास चतुर्वेदी का ब्रज संगीत होगा. इसके बाद 8 को मेनका सिंह की नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा, नौ को श्रीराम भारतीय कला केंद्र की नृत्य नाटिका, 10 नवंबर को स्वास्ती मेहुल का डिवोशनल होगा. 11 को डिंपी मिश्रा की मीरा पर नृत्य नाटिका, 12 को मिश्रा बंधुओं की भजन संध्या, 13 को कैलाश खेर की नाईट और 14 नवंबर को बने सिंह की राजस्थानी संध्या का आयोजन होगा. ब्रज रज उत्सव का सम्मान 15 नवंबर को कवि सम्मेलन के साथ होगा.

रावण के रूप में आशुतोष राणा और शिव जी के रूप में तरूण खन्ना (ETV BHARAT)
यह भी पढ़े-VIDEO : मां दुर्गा के 9 अवतारों पर हेमा मालिनी ने दी प्रस्तुति, बृजवासी हो गए निहाल - Hema Malini performed Maa Durga

ABOUT THE AUTHOR

...view details