रीवा।मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं, कुछ जिलों में अब भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार देर शाम रीवा और मऊगंज जिले में तेज बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके चलते दोनों जिलों के तीन अलग-अलग स्थानों में बारिश के साथ ही अकाशीय बिजली ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इन ह्रदय विदारक घटनाओं ने सभी को हिलाकर रख दिया.
नदी में पकड़ रहे थे मछलियां, तभी हो गया हादसा
आकाशीय बिजली के कहर से 6 लोगो के जान जाने के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. शुक्रवार की देर शाम रीवा जिले में स्थित त्यौंथर जनपद के डीह गांव में रहने वाले 45 वर्षीय नंदलाल मांझी और अजय कुमार केवट गांव के समीप ही नदी में मछली मारने गए थे, जबकि डीह गांव के ही निवासी 37 वर्षीय लक्खू केवट नदी के समीप अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक से तेज बारिश शुरू हो गई. देखते ही देखते बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी कड़कड़ा कर गिरने लगी.
ALSO READ: |