मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने लंबित मामलों पर चिंता जताई, ये भी बताया कैसा होगा समाधान - MP HC INFRASTRUCTURE - MP HC INFRASTRUCTURE

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर.वी मलिमथ ने लंबित मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने वादियों की समस्याओं का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि दीर्घकालिक दृष्टिकोण से इस समस्या का समाधान निकलेगा .

MP HC INFRASTRUCTURE
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने लंबित मामलों पर चिंता जताई (ETV BHARAT)

By PTI

Published : May 20, 2024, 3:55 PM IST

जबलपुर (PTI)। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आर.वी.मलिमथ ने रविवार को 1,199.75 करोड़ रुपये की लागत से जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में हाईकोर्ट की बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखी. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा "बुनियादी ढांचे की कमी के अलावा नामित न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि नहीं होने के कारण केस पेंडिग हो रहे हैं. दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बिना लंबित मामलों का समाधान नहीं किया जा सकता. केस पेंडेसी से वादियों को परेशानी बढ़ती है."

एमपी हाईकोर्ट में जजों की संख्या होगी 121

चीफ जस्टिस ने कहा "भविष्य में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या 121 हो जाएगी. जबलपुर में मुख्यपीठ में 60 और इंदौर और ग्वालियर पीठ में 30-30 न्यायाधीश शामिल होंगे. हमें वादियों की जरूरतों को अपनी जरूरतों से पहले रखना चाहिए. मैं आपमें से प्रत्येक से खुद को एक वादी की जगह पर रखने का आग्रह करता हूं, जो न्याय पाने के लिए दशकों से इंतजार कर रहा है. ऐसे वादियों की दुर्दशा अकल्पनीय है."

ग्वालियर जिला न्यायालय परिसर बनने में लगे 16 साल

चीफ जस्टिस ने कहा "ग्वालियर में जिला न्यायालय परिसर को पूरा होने में 16 साल लगे. पूरा होने का अनुमानित समय 36 महीने था और परियोजना को 19.72 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी. काफी तेजी से काम करने के बाद यह परियोजना पिछले महीने पूरी हो गई. पूरा होने पर कॉम्प्लेक्स की लागत 100 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक थी. मुझे उम्मीद है कि इन इमारतों को बनने में उतना समय नहीं लगेगा. जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में ये नई संरचनाएं न्याय प्रदान करने में सहायता के लिए हैं."

ALSO READ:

दहेज की मांग को लेकर पत्नी को मायके में रहने के लिए मजबूर करना मानसिक क्रूरता

एमपी हाईकोर्ट ने दी नाबालिग के 28 सप्ताह के गर्भ को अबॉर्शन करवाने की अनुमति

न्यायिक अकादमी का नया परिसर बनेगा

सीजे मलिमथ ने कहा "मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी का नया परिसर 485.84 करोड़ रुपये की लागत से और इंदौर और ग्वालियर में नए उच्च न्यायालय भवनों (सर्किट बेंच) का निर्माण क्रमशः 307.68 करोड़ रुपये और 406.23 करोड़ रुपये में किया जाएगा." इस मौके पर उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए धर्माधिकारी, उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक रूसिया, मप्र राज्य न्यायिक अकादमी, जबलपुर के प्रभारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल और मप्र उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश समारोह में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details