मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 20 दिन बाद 6 सीटों पर आर पार, जानिए कहां किसमें कितना है दम - mp 6 seat political equation - MP 6 SEAT POLITICAL EQUATION

लोकसभा चुनाव के लिए एमपी में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. पहले चरण में छह सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसमें एमपी की सबसे चर्चित सीट छिंदवाड़ा है. वहीं बीजेपी छिंदवाड़ा में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जानिए किन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे और इस सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस की क्या स्थिति है.

MP 6 SEAT POLITICAL EQUATION
MP में 20 दिन बाद 6 सीटों पर आर पार, जानिए कहां किसमें कितना है दम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 4:06 PM IST

भोपाल।आज से ठीक 20 दिन बाद एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान हो जाएगा. पहले चरण में आने वाली इन सीटों में हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा के अलावा महाकौशल और विंध्य की ज्यादातर सीटें हैं. जिनमें जबलपुर, शहडोल, सीधी, मंडला और बालाघाट हैं. इन सीटों पर बीजेपी का सबसे ज्यादा जोर जिस एक सीट पर है, वो छिदवाड़ा है. जो बीजेपी की आंधियों में भी पार्टी के हाथ से खिसकती रही. वहीं कमलनाथ के लिए भी भी इस चुनाव में ये सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इस सीट से उनके बेटे नकुलनाथ दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी

पहले फेज की वो 6 सीटें, जहा बीजेपी-कांग्रेस का सबसे बड़ा इम्तेहान

पहले चरण में देश में जिन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें एमपी के महाकौशल और विंध्य की छह सीटें हैं. जिस सीट पर बीजेपी लोकसभा चुनाव के काफी पहले से मशक्कत कर रही है. छिंदवाड़ा सीट पर भी पहले चरण में ही वोटिंग हो जाएगी. इन छह सीटों में छिंदवाड़ा को छोड़कर पांच सीटें बीजेपी का मजबूत गढ़ रही हैं. खास बात ये है कि इनमें से कुछ सीटों पर बीजेपी ने इस बार चेहरे बदले हैं, तो कांग्रेस ने भी प्रयोग किए हैं. मसलन जबलपुर सीट पर लगातार कमल खिलाते रहे राकेश सिंह को पार्टी ने विधानसभा के मैदान में उतार दिया. कमोबेश यही स्थिति सीधी में रीति पाठक के साथ हुई. हालांकि मंडला ने फिर फग्गन सिंह कुलस्ते पर ही दांव लगाया है. जबकि वे विधानसभा का चुनाव हार गए थे.

छिंदवाड़ा में कमल या कमलनाथ

छिंदवाड़ा में इस बार का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक है. इस लिहाज से कि ये कमलनाथ के चालीस साल के राजनीतिक जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव है. ये वो चुनाव है, जब कमलनाथ के दाएं हाथ दीपक सक्सेना से लेकर कांग्रेस पार्टी से पहले उनकी फौज के सिपाही विधायक कमलेश शाह को बीजेपी अपने पाले में ले चुकी है. छिंदवाड़ा में कमोबेश कमलनाथ की ताकत को कमजोर करने में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. जिला जनपद की तमाम फौज कांग्रेस छोड़ चुकी है. ये पहला चुनाव है, जिसमें कमलनाथ को अपनी चालीस साल की राजनीति का वास्ता छिंदवाड़ा के वोटर को देना पड़ रहा है.

जनता को संबोधित करते सीएम मोहन

सीधी में रीति की जीत दोहरा पाएंगे राजेश

सीधी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने रीति पाठक को उतार कर पहले प्रयोग किया था. इस बार राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से पिछड़े वर्ग के नेता कमलेश्वर पटेल का उम्मीदवार बनाया है. कमलेश्वर के लिए भी ये साख का चुनाव है और चुनौती है बीजेपी के गढ़ के ढहाने की भी है.

मोदी की गारंटी के मुकाबले में मास्टर

शहडोल सीट पर निर्णायक वोटर आदिवासी है. बीजेपी की ओर से फिर तो फिर से हिमाद्री सिंह ही उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने ट्रस्टेड और टेस्टेड जीत की हैट्रिक लगा चुके फुंदे लाल मार्को को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहा मार्को के आ जाने से फाइट मजबूत मानी जा रही है. आदिवासी इलाकों में मार्कों की पकड़ मजबूत है.

जबलपुर में नये चेहरे क्या बनेंगे जीत की गारंटी

जबलपुर में भी पार्टी ने चेहरा बदला है. यहां से सांसद रहे राकेश सिंह को विधानसभा मैदान में उतारने के बाद पार्टी ने इस सीट से आशीष दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबलपुर अब तक बीजेपी की मजबूत जमीन रही है. कांग्रेस ने दिनेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी

मंडला में फिर फग्गन पर भरोसे के दांव

बीजेपी ने मंडला लोकसभा सीट पर फिर एक बार एमपी के आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते को ही उम्मीदवार बनाया है. हालांकि हाल में तीन महीने पहले ही फग्गन सिंह कुलस्ते विधानसभा का चुनाव हारकर बैठे हैं. कांग्रेस ने भी उनके मुकाबले में मजबूत उम्मीदवार उतारा है. फग्गन के मुकाबले में बीजेपी से ओमकार सिंह मरकाम उम्मीदवार हैं.

यहां पढ़ें...

माता-पिता कट्टर कांग्रेसी नेता मगर बेटी की किस्मत BJP ने बदली, दिलचस्प है हिमाद्री का पॉलिटिकल एंट्री

MP के बुंदेलखंड में भाजपा में गुटबाजी, कहीं हाथ से न निकल जाए BJP का पुराना गढ़

कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक'

बालाघाट में प्रयोग असरदार होगा क्या

बालाघाट में भी बीजेपी ने प्रयोग किया है. इस सीट पर पार्टी ने भारती पारधी जैसे एकदम नए चेहरे को उममीदवार बनाया है. हालांकि बालाघाट सीट पर बीजेपी लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस लिहाज से बीजेपी की स्थिति यहां बेहतर कही जा सकती है. सवाल ये भी है कि भारती पारधी जैसे नए चेहरे का प्रयोग बजेपी के हक में जाएगा क्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details