भिवानी:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में रोड शो निकाला. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. राजनीति में धुर विरोधी रहे बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाजपा प्रत्याशी ने किरण चौधरी के समर्थकों को रिझाने का संकेत दिया. धर्मवीर ने सबसे पहले महाराणा प्रताप, उसके बाद पंडित नेकीराम, मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा पर माला पहनाकर शहर में पैदल चल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल व विधायक घनश्याम सर्राफ समेत कई नेता मौजूद रहे.
धर्मबीर सिंह का विपक्ष पर हमला: सही मायने में तो आज से ही शुरू हुआ है. यह पहला दिन है जब हमने चुनाव-प्रचार शुरू किया. आज चुनाव-प्रचार की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर फूल-मालाएं चढ़ाकर प्रचार की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के लिए बीजेपी की ही जरूरत है. जबकि दूसरी छोटी-मोटी पार्टियां तो धर्म जाती को बांट कर ही राजनीति कर रही है. कांग्रेस एक नया एजेंडा लेकर आ रही है कि उत्तर देश का अलग और दक्षिण का देश अलग बनाया जाए. अब हमें गुलामी नहीं चाहिए बल्कि आगे बढ़ना है. देश का आम युवा मतदाता चाहता है कि देश मजबूत हो और ये मोदी के शासन में ही संभव है.