मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा-सतना बार्डर पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने से रोका, कड़कड़ाती ठंड में बीत रही रात - PEOPLE STOPPED REWA SATNA BORDER

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को देखते हुए रीवा और सतना में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है. प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं कर दी है.

PEOPLE STOPPED REWA SATNA BORDER
रीवा-सतना बार्डर पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने से रोका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 10:42 PM IST

Updated : Jan 29, 2025, 10:51 PM IST

सतना:प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या से पहले हुई भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल हो गए. इस घटना का देखते हुए उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन एक्शन मोड में है. प्रयागराज में बढ़ रही भीड़ और भगदड़ को देखते हुए एमपी-यूपी बार्डर को सील कर दिया गया है. ऐसे में हजारों की संख्या में वाहनों का लंबा जाम लग गया है. रीवा के बाद सतना जिले में भी रीवा जाने वाले रास्ते पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की रोक दिया है.

सतना के बेलो गांव में श्रद्धालुओं को रोका

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान करने के लिए करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जहां स्नान से पहले मंगलवार और बुधवार की रात अचानक भगदड़ मच गई. घटना में 30 लोगों की मौत हो गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बैठक कर महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को रोक दिया है. सतना जिले की अगर बात करें तो सतना से रीवा की ओर जाने वाले वाहनों को बेला ग्राम में तालाब किनारे खाली मैदान में रोक दिया गया है.

रीवा-सतना बार्डर पर श्रद्धालुओं को रोका (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था

सड़क किनारे बस और चार पहिया वाहनों की पार्किंग करवा दी गई है. प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के खाने-पानी के साथ रुकने की व्यवस्था कराई गई है. जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. लोग भी प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास भी आगे जाने का कोई रास्ता नहीं है. लोगों को प्रशासन द्वारा खाना-पीना और रुकने की व्यवस्था कराई गई है. सभी से प्रयागराज महाकुंभ अभी न जाने की अपील की जा रही है.

अभी कुंभ न जाने की अपील

प्रशासन ने अपील की है कि अभी महाकुंभ आगे जारी रहेगा. ऐसे में आप सभी श्रदालुओं से निवेदन है कि रुककर महाकुंभ चले जाइएगा, क्योंकि प्रयागराज की असुविधा से बचा जा सके. ऐसे में लोगों को वाहनों सहित बीच रास्ते में ही रोक दिया गया है. बता दें बेला का यह मार्ग रीवा चाकघाट होते हुए प्रयागराज महाकुंभ को जाता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है.

बेला गांव में रोके गए श्रद्धालु (ETV Bharat)

रीवा चाकघाट से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका

वहीं इस बारे में तहसीलदार राय सिंह कुशराम ने बताया कि "प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा लोगों को प्रयागराज महाकुंभ में अभी ना जाने के लिए यह अपील की जा रही है. अभी महाकुंभ आगे भी चलता रहेगा धीरे-धीरे आप महाकुंभ जाकर स्नान कर सकते हैं. बुधवार को करोड़ की संख्या में लोग महाकुंभ में पहुंचे थे. ऐसे में सतना बेला से होते हुए रीवा चाकघाट मार्ग से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जाने वाले वाहनों को रोका गया है.

खाना-पानी, मेडिकल और अलाव की व्यवस्था

श्रद्धालुओं के भोजन-पानी, मेडिकल, अलाव सहित टेंट के माध्यम से रुकने की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से श्रद्धालु बच सकें." बता दें करीब आधा सैकड़ा की संख्या में चार पहिया वाहन, पिकअप व यात्री बसों को रोका गया है. इन सभी में श्रद्धालुओं की संख्या 2 से ढाई हजार के करीब बताई जा रही है.

Last Updated : Jan 29, 2025, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details