मंदसौर।डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है "भाजपा की सरकार, जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर बीजेपी की फिर से केंद्र में सरकार बनेगी." बता दें कि लोकसभा चुनाव के परिणाम में एमपी में बीजेपी की एकतरफा बढ़त को देखते हुए भाजपा खेमे में काफी खुशी का माहौल है. भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया है.
जनकल्याणकारी योजनाओं पर लगी मुहर
उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा "केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने मोहर लगा दी है. भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में भी जीत हासिल हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में देशहित में जो योजनाएं चलाई हैं. उन योजनाओं को लेकर ही मतदाताओं ने इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी को अपना वोट देकर विश्वास व्यक्त किया है. मध्य प्रदेश की तमाम सीटों पर इस चुनाव में भी पार्टी के प्रत्याशियों को काफी बढ़त मिल रही है."
ALSO READ : |