भिवानी:हरियाणा के भिवानी में 'हरियाणा मांगे हिसाब' अभियान के तहत रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भिवानी के विधानसभा क्षेत्र में शहीद गुलाब सिंह पार्क से बाजार होते हुए हांसी चुंगी तक पदयात्रा की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा को इस बार जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि पक्की नौकरी लगाना तो दूर, हरियाणा में बीजेपी सरकार पक्की नौकरियों को कच्चे में बदल रही है.
अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी पर निशाना: उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना और कौशल रोजगार निगम ने हरियाणा के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले हर साल सेना में 5500 पक्की भर्ती होती थी. लेकिन अब घटकर केवल 900 रह गई है. जिसमें 4 साल बाद 225 ही पक्के होंगे. कांग्रेस के 15 सवालों ने बीजेपी सरकार की बोलती बंद कर दी है. बीजेपी के पास कांग्रेस के सवालों के जवाब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव तक लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, इसलिए ईडी को आगे कर रही है.