भीलवाड़ा: कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को सांसद जन संवाद केंद्र का शुभारंभ हुआ. इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अब यही मेरा कार्यालय होगा. जनता के काम यहीं से होंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों से इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ थोथी घोषणाएं की गई, लेकिन इस बार दिल्ली की जनता समझ चुकी है और दिल्ली में भाजपा का परचम लहराएगा.
उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद केंद्र पर हमेशा एक कर्मचारी और एक पार्टी का वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेगा. 'जब भी मैं भीलवाड़ा रहूंगा, तब मेरा भी कार्यालय यही रहेगा. यहां लोकसभा क्षेत्र के आम जन के होंगे'. सांसद अग्रवाल दिल्ली में सकूर बस्ती विधानसभा सीट के प्रभारी भी हैं. इन चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि न केवल सकूर बस्ती में ही कमल खिलेगा, वरन पूरी दिल्ली में प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा. पीएम नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में वहां पर भाजपा की सरकार स्थापित होगी.
सांसद दामोदर अग्रवाल . (ETV Bharat Bhilwara) पढ़ें: भीलवाड़ा में फिर जगी टेक्सटाइल पार्क की उम्मीद, सांसद दामोदर अग्रवाल की पहल, बोले- हब बनेगा हुरड़ा
पूरी दिल्ली में कमल खिलेगा: उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र का एक सिद्धांत है, एक झूठ को 100 बार बोलने से वह सच नजर आता है, लेकिन साथ ही एक दूसरा सिद्धांत भी है कि 'बहुत अधिक लोगों को- बहुत अधिक समय तक' मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है. अब उनकी पोल खुलने वाली है, जिस स्थान से स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं, वहां से भागने की चेष्टा कर रहे हैं. वहां साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश ने उन्हें कड़ी चुनौती देकर वहीं कैद कर दिया है . दिल्ली में जनता सीवरेज के गंदे पानी, प्रदूषण और ट्रैफिक की अव्यवस्था से बहुत परेशान हैं. क्योंकि पिछले 12 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई जोर नहीं दिया गया.
ये लोग रहे मौजूद:सांसद जन संवाद केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा सहित अन्य विधायक, जनप्रतिनिधि व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.