मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बैसाखी सरकार का पोस्टर, हार का गम नहीं, बीजेपी की कम सीटों पर कांग्रेस का सेलिब्रेशन - Banners against BJP in Indore

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी कांग्रेस सीख नहीं ले रही है. एमपी में 29 में से 29 सीट हारने के बाद जहां कांग्रेस नेतृत्व और उसके कार्यकर्ताओं को हार की समीक्षा करनी चाहिए, तो वहीं अभी भी इंदौर के कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी और उसके गठबंधन को कोसते हुए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता शायद भूल रहे हैं कि जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को यहां रिकॉर्ड 11 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर कांग्रेस को नकार दिया है.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 11:04 AM IST

BANNERS AGAINST BJP IN INDORE
इंदौर में बीजेपी के लिए लगाए बैसाखी सरकार के पोस्टर (Etv Bharat)

इंदौर. लोकसभा चुनाव के बाद रविवार को दिल्ली में तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं मध्यप्रदेश में अपनी करारी हार से बौखलाई कांग्रेस बीजेपी की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए उसे बैसाखी वाली सरकार बता रही है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन के खिलाफ बैनर लगाने से पहले ये भी भूल गए कि कांग्रेस खुद इंडी गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें अनेकों पार्टियां शामिल हैं.

इंदौर में बीजेपी के लिए लगाए बैसाखी सरकार के पोस्टर (Etv Bharat Graphics)

कांग्रेस ने कहा- अबकी बार बैसाखी सरकार

इंदौर में एनडीए सरकार का विरोध करते हुए कांग्रेस ने जो बैनर लगाए हैं उसमें कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है, ''अब की बार बैसाखी सरकार''. ये बैनर शहर में वाहनों से लेकर कई स्थानों पर लगाए गए हैं. प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी के नेतृत्व में "अबकी बार बैसाखी सरकार" के पोस्टर इंदौर शहर में लगाए जा रहे हैं. उनका कहना है कि वे इस तरह से केंद्र की नई सरकार का विरोध कर रहे हैं.

Read more -

एमपी में जिस कांग्रेस का हुआ सूपड़ा साफ उसके कार्यकर्ताओं ने मनाया इस बात का जश्न

बीजेपी का टूटा घमंड : कांग्रेस

इंदौर कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने ये बैनर लगाते हुए कहा, '' चुनाव से पहले जिस तरह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का छोटे से छोटा या बड़े से बड़े नेता अबकी बार 400 पर के नारे लगाते थे, हर सभा में भाषण में मोदी की गारंटी की बात करते थे, कांग्रेस को खत्म करने की बात करते थे, उनका घमंड टूट गया है. बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर करके जनता ने बता दिया की इस बार भाजपा को बैसाखी की अवश्यकता पड़ेगी और टीडीपी, जेडीयू, शिव सेना, एनसीपी, आरएलडी सहित कई पार्टियों की बैसाखी पर इस बार की एनडीए सरकार है.

Last Updated : Jun 10, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details