उज्जैन।कांग्रेस ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य को 6000 रुपए करने की मांग को लेकर उज्जैन जिले में किसान न्याय यात्रा निकालकर किसानों की आवाज उठाई. इस दौरान उज्जैन जिले के माकड़ोन से तराना तक 25 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया. रैली का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार पर सोयाबीन के दामों में वृद्धि का दबाव बनाना है. कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर बीजेपी सरकार पर किसानों से अत्याचार करने का आरोप लगाया.
विधायक महेश परमार बरसे सरकार पर
कांग्रेस की रैली की शुरुआत माकड़ोन कृषि उपज मंडी से शुरू हुई और इसका समापन तराना कृषि मंडी पर हुआ. इस मौके पर विधायक महेश परमार, दिनेश जैन बोस और पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर शामिल हुए. सभी ने किसानों से सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया. तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "पिछले 10 वर्षों में हर वस्तु के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन सोयाबीन की कीमत में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं की गई है."
ALSO READ: |