कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी - bjp congress politics mp
Congress leader Syed Zafar join BJP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी ज्वाइन करना जारी है. सोमवार को भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सैयद जफर सहित कई नेताओं ने भोपाल में बीजेपी का दामन थाम लिया.
कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा बीजेपी का दामन
भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता व कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले सैयद जफर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व नरोत्तम मिश्रा सहति कई नेता मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा "मोदी जी के नेतृत्व में सभी भाजपा का हाथ थाम रहे हैं. आज कुल 64 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है."
मोहन यादव बोले-लगातार बढ़ रहा है बीजेपी का परिवार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के परिवार में लगातार वृद्धि हो रही है. इस अभियान के सूत्रधार नरोत्तम मिश्रा हैं. भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है. छिंदवाड़ा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को आगे बढ़ने पर भी सीएम ने बधाई दी. सीएम ने कहा कि ये सिलसिला जारी रहेगा. अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो भी काम की बात करेंगे निश्चित रूप से विकास के कार्य करेंगे. कांग्रेस से लोगों का मोहभंग हो चुका है. वहां अब न नेता बचे हैं और न कार्यकर्ता."
सैयद जफर के अलावा पथरिया के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश श्रीधर, कांग्रेस महामंत्री डॉ. मनीषा दुबे, रतलाम जिला पंचायत सदस्य संतोष पालीवाल, बसपा के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव डॉ. रामसखा वर्मा, पूर्व प्रचारक अभयराज सिंह, रतलाम के मध्यप्रदेश आईटी सेल महामंत्री अंकित पोरवाल, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री विरेन्द्र नायमा, आलोट विधानसभा सीट के युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेश डागी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश मैनूखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गालाल अटोलिया, एनएसयूआई के जिला प्रभारी गोपाल सिसोदिया सहित 64 से अधिक जनपद सदस्य, सरपंच, पूर्व सरपंच, कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय भी मौजूद रहे.