भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के कारण तलाशे जा रहे हैं. हार के कारण तलाशने के लिए कांग्रेस पार्टी की एक कमेटी मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से चर्चा करेगी. इस दौरान हार के मुख्य कारणों पर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के क्षेत्र में पार्टी परफॉर्मेंस की भी रिपोर्ट ली जाएगी. मीटिंग के लिए सभी उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया गया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे समीक्षा
कमेटी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सांसद सप्तागिरी उलका और विधायक जिग्नेश मेवाणी 29 जून को भोपाल पहुंचेंगे. ये नेता दो दिन 29 और 30 जून को भोपाल स्थिति कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अलग-अलग बैठकें करेंगे. इसके लिए लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. कमेटी इन सभी उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा करेगी और उनसे हार के कारणों, पार्टी के परफॉर्मेंस, कमियों आदि पर विस्तार से चर्चा करेगी. इसके बाद 30 जून को कमेटी प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक भी लेगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्जिवज सिंह, जीतू पटवारी, अरूण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
ALSO READ: |