मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वर्ण मंदिर पहुंचते ही 'सिख' बने CM मोहन यादव, दंगों को याद कर कांग्रेस के लिए कही यह बात - MP CM Mohan Yadav in Amritsar - MP CM MOHAN YADAV IN AMRITSAR

मुख्यमंत्री मोहन यादव पंजाब के अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों को याद कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए मंदिर पर हमला करवाया. कांग्रेस केवल फूट डालो और राज करो की विचारधारा में विश्वास करती है.

MP CM MOHAN YADAV IN AMRITSAR
अमृतसर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 1:27 PM IST

Updated : May 30, 2024, 5:11 PM IST

भोपाल/अमृतसर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. मत्था टेकने के बाद सीएम यादव ने कहा कि ''उन्हें स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला है. यहां मत्था टेकने के बाद जो संतुष्टि मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन अंतरात्मा से उसे महसूस किया जा सकता है. मैंने देश के कल्याण और भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने की प्रार्थना की.'' वहीं मंदिर कमेटी ने उन्हें स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति तोहफे में दी.

स्वर्ण मंदिर पहुंचते ही सिख बने CM मोहन यादव (ETV Bharat)

फूट डालो और राज करो कांग्रेस की विचारधारा

वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को भी याद किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''यह सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) केवल फूट डालो और राज करो की विचारधारा में विश्वास करती है. यहां खड़े होकर मुझे 1984 का वह समय याद आता है जब स्वर्ण मंदिर पर हमला करने का प्रयास किया गया था, मैं इसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस केवल फूट डालो और राज करो की विचारधारा में विश्वास करती है. ईश्वर से मैं प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस और उनके लोगों को सद्बुद्धि आए."

1 जून को पंजाब में सभी 13 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण के लिए प्रचार का आज गुरुवार को आखिरी दिन है. बता दें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एक ही चरण में 1 जून को मतदान हो रहा है. मतगणना 4 जून को होगी. CM मोहन यादव ने कहा कि ''आज हमारी जरूरत है कि पीएम मोदी एक बार फिर देश का नेतृत्व करें और भारतीय लोकतंत्र को दुनिया भर में गौरवान्वित करें. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिर से सरकार बनाएगी.''

Also Read:

नर्सिंग घोटाले पर सीएम मोहन यादव का बिग एक्शन, मध्य प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज का शटडाउन, देखें लिस्ट - Nursing Colleges Closure

आजमगढ़ में ममता दीदी पर क्यों बरसे मोहन यादव, क्यों उठाई माफी मांगने की मांग - Mohan Yadav On Mamta Banerjee

शिवराज के खिलाफ मोहन यादव, पलटेंगे एक और बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर बुलाई गई बैठक - Mohan Change Shivraj Govt Decisions

400 पार जाएगी भाजपा

इससे पहले सीएम मोहन यादव झारखंड के दुमका पहुंचे और पार्टी उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए प्रचार किया. उन्होंने सीता सोरेन की जीत के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ''भाजपा के लिए 400 सीटों का जनादेश सामने है. पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने आदिवासी समुदाय की प्रगति के अपने संकल्प को पूरा किया है. यही कारण है कि झारखंड के नागरिक अबकी बार 400 पार में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं.''

Last Updated : May 30, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details