उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान से जेल में मिले सांसद चंद्रशेखर आजाद, CM योगी के बयान 'बंटोगे तो कटोगे' की तारीफ की

भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से की मुलाकात, मीडिया से बातचीत के दौरान कही बड़ी बात

Etv Bharat
चंद्रशेखर ने जेल में आजम खान से की मुलाकात. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

सीतापुरःसमाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से गुरुवार को नगीना सांसद और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने आजाद ने सीतापुर जेल में मुलाकात की. फर्जी दस्तावेज सहित अन्य मामलों में सजा काट रहे आजम खान से करीब एक घंटे तक जेल में बातचीत की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी के बयान 'कटेंगे तो बटेंगे' की तारीफ की. इसके साथ ही सीएम योगी को बधाई भी दी.

चंद्रशेखर ने आजम खान को लेकर कहा कि छोटे-छोटे मामलों में भी इतनी बड़ी सजाएं, होना एक चिंता का विषय है. जिन जजों ने आजम खान को कई मामलों में बरी किया, उनके रातोंरात तबादले कर दिए गए. इतना ही नहीं सीतापुर जेल में भी फांसी घर में रखा गया है. हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि यह कोई राजनीतिक मुलाकात न होकर एक आपसी और पारिवारिक तौर पर मुलाकात थी.

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद. (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं, चंद्रशेखर ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक नुकसान य फायदा होता तो मैं आजम खान के पास चुनाव से पहले आता. अगर वो एक बार इशारा कर देते तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो जाता. आजम खान से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं. जब मेरे ऊपर गोली चली तो वो बीमार होते हुए भी पूरे परिवार के साथ मुझे देखने आए थे. चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक नारा दिया है कि 'बटेंगे तो कटेंगे'. मैं उनको इसके लिए बधाई देता हूं. इस नारे से सीख लेनी चाहिए कि दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी व अल्पसंख्यक लोग बटेंगे तो धीरे धीरे करके कटेंगे. इसकी शुरुआत गोरखपुर से हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में सीएम की साख दांव पर थी. उन्होंने किसी तरह की कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी.

बता दें कि पिछले दस दिनों में आजम के परिवार से चंद्रशेखर की यह तीसरी मुलाकात है. सबसे पहले उन्होंने हरदोई जेल में बन्द अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. इसके बाद उनके घर पहुंचकर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा व बड़े बेटे अदीब आजम से मुलाकात की थी.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर, बोले- कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर

ABOUT THE AUTHOR

...view details