भोपाल: मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने बुधनी विधानसभा सीट से सीनियर नेता राजकुमार पटेल को चुनाव में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव से होगा. वहीं विजयपुर सीट से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत से होगा.
इसलिए पटेल पर कांग्रेस ने लगाया दांव
कांग्रेस ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को उतारा है. बुधनी विधानसभा सीट सीहोर जिले में आती है और कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल इस जिले के बकतरा के ही रहने वाले हैं. राजकुमार पटेल पहले भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. विधानसभा में उनके समाजजन बहुतायत में मौजूद हैं. बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर शिवराज सिंह की मजबूत पकड़ रही है. यही वजह है कि उनके इस सीट से हटने के बाद कांग्रेस इस सीट पर वापसी की उम्मीद कर रही है.
यहां पढ़ें... |