मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामा, मोहन और मुन्ना भैया के लिए उपचुनाव की जीत क्यों जरूरी? एमपी में कल उपचुनाव की वोटिंग

मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे.

MP BY ELECTION 2024 VOTING LIVE UPDATES
मध्यप्रदेश में 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 8:34 AM IST

भोपाल. बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच है. लेकिन इन दो दलों के उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा ये चुनाव बीजेपी के तीन दिग्गज नेताओं का भी इम्तेहान है. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर वे तीन दिग्गज हैं, जिन्हें इन उपचुनावों से कहीं न कहीं जोड़कर देखा जा रहा है.

मामा, मोहन और मुन्ना भैया का उपचुनाव कनेक्शन

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसे तो राष्ट्रीय राजनीति का रुख कर चुके हैं. लेकिन बुधनी उनकी उस होम पिच की तरह है जिस पर जीत जरुरी है. सीएम डॉ. मोहन यादव हांलाकि 29 लोकसभा सीटें जिताकर फिलहाल कंफर्टेंबल पोजीशन में हैं. लेकिन उनके नेतृत्व में ये पहला उपचुनाव है. लिहाजा इन दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजे उनकी परफार्मेंस रिपोर्ट का अहम हिस्सा होंगे. वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना से ताल्लुक रखते हैं और ग्वालियर चंबल की राजनीति का प्रमुख चेहरा होने से उनकी सियासी मजबूती के लिए विजयपुर सीट पर बीजेपी की जीत जरुरी है. वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए वीडी शर्मा के कार्यकाल का भी ये अहम चुनाव है.

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

रमाकांत भार्गव प्रत्याशी लेकिन चुनाव शिवराज के चेहरे पर

बुधनी में 18 साल बाद ये मौका है कि शिवराज इस सीट पर उम्मीदवार नहीं हैं, फिर भी उन्हीं के चेहरे पर है ये चुनाव माना जा रहा है. बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जिन रमाकांत भार्गव को उतारा गया है, उन्हें शिवराज की मुहर के बाद ही मौका मिला है. लिहाजा 13 नवम्बर को इस सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में चेहरा भले रमाकांत भार्गव का हों लेकिन शिवराज के गढ़ में उनके तिलिस्म का भी चुनाव है. वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं, '' इसमें दो राय नहीं कि बुधनी शिवराज सिंह चौहान की होम पिच है. इस बार वहां असंतोष भी दिखा. राजेन्द्र सिंह की नाराजगी खुलकर सामने आई. यही वजह है कि जिस बुधनी सीट पर शिवराज केवल नामांकन दाखिल करने जाते थे, वहां प्रचार के अंतिम दिनों तक मोर्चा संभाले रहे. चुनाव में चेहरा रमाकांत भार्गव हैं लेकिन चुनाव शिवराज सिंह चौहान का भी है.''

मोहन यादव के लिए इस उपचुनाव में जीत क्यों जरुरी ?

वैसे तो सीएम बनने के बाद जिस तरह से प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, सेहरा सीएम डॉ मोहन यादव के सिर पर ही है. एक तरह से सत्ता संभालने के ठीक बाद सीएम डॉ. मोहन यादव अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट के साथ इस प्रेशर से बाहर आ चुके हैं. लेकिन विधानसभा के मददेनजर देखें तो उनकी अगुवाई में ये पहला उपचुनाव है.

मोहन यादव (Etv Bharat)

सीएम डॉ. मोहन यादव बुधनी की चुनावी सभा में कहते हैं, '' कंस का राज आपने नहीं देखा लेकिन ये कांग्रेसी कंस वाले हैं. दुश्मन बहुत चालाक है इससे बचकर रहना है.'' मोहन यादव ने बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में धुआंधार सभाएं की हैं. कई सभाओं में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी पहुंचे हैं. यूं तो हाईकमान की राइट च्वाईस हैं सीएम डॉ. मोहन यादव लेकिन इन दो उपचुनाव अगर बीजेपी जीत जाती है तो मोहन यादव के पैरों को जमने और मजबूती मिलेगी.

मुन्ना भैय्या क्या बन पाएंगे राम निवास के खिवैया?

नरेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का क्या राम निवास रावत के खिवैया बन पाएंगे? मुरैना की विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव का पूरा दारोमदार नरेन्द्र सिंह तोमर पर ही है. तोमर ने चुनाव के एलान के बाद से लगातार उतनी ही जिम्मेदारी से यहां ताकत भी झोंकी है. लेकिन मुन्ना भैया राम निवास रावत के खिवैया बन पाएंगे ये कहना फिलहाल मुश्किल है. इतना तय है कि इस चुनाव में जीत-हार दोनों में तोमर का इम्तिहान है.

वीडी शर्मा की संगठन क्षमता की भी परीक्षा

वीडी शर्मा (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

उधर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की संगठन क्षमता का भी इम्तेहान है ये चुनाव. अभी तक विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक वीडी शर्मा को पार्टी में शुभंकर प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गिना जाता रहा है. ये उपचुनाव के नतीजों से तय होगा कि वीडी शर्मा की कार्यकर्ताओँ पर पकड़ के साथ संगठन क्षमता उतनी ही मजबूत है.

Read more -

गौरतलब है कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में 13 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवम्बर को नतीजे आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details