भोपाल।भोपाल क्राइम ब्रांच ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं व 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर रुपये ऐंठने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं 12वीं का पेपर देने का झांसा देकर ठग रहे थे. पैसे लेने के बाद बच्चों को सैम्पल पेपर देकर गुमराह कर रहे थे. बच्चों को झांसे में लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, MP BOARD OFFICIAL, MP BOARD PAPER LEAKS आदि नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप तैयार किये थे.
बोर्ड का लोगो लगाकर ठगी :सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल के सहायक आयुक्त सुजीत तिवारी ने बताया कि थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल को एक शिकायत मिली थी कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के लोगो (मोनो) एवं नाम का उपयोग कर टेलीग्राम ग्रुप बनाकर बच्चो को 10वीं,12वीं का पेपर देने के नाम पर झांसे मे लेकर पैसे डलवाये जा रहे हैं. बोर्ड द्वारा जल्द ही आने वाले समय मे 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसलिए गंभीरता से लेते हुये इस पर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई.