मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल 6 माह पहले घोषित, लेकिन पड़ गया 'रंग में भंग' - MP BOARD 10TH 12TH EXAM

मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर लगातार उंगली उठती है. अब 10 व 12वीं की परीक्षा रंगपंचमी पर करवाने पर फिर सवाल उठ रहे हैं.

MP Board 10th 12th exam
मध्यप्रदेश बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल 6 माह पहले घोषित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 1:57 PM IST

भोपाल :इस बार 13 मार्च 2025 को होलिका दहन होगा. इसके बाद 14 मार्च को होली खेली जाएगी. जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी है. बता दें कि मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में रंगपंचमी का त्योहार भी होली की तरह ही मनाते हैं. ऐसे में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय अवकाश भी रहता है. लेकिन इस बार की होली 10-12वीं के विद्यार्थियों को खेलना भारी पड़ सकती है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 19 मार्च को यानि रंगपंचमी के दिन भी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.

परीक्षा से 6 महीने पहले घोषित किया टाइम टेबल

बता दें कि 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी और 10वीं कक्षा की 27 फरवरी 2024 से शुरू होगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इसका 6 महीने पहले ही टाइम टेबल घोषित कर दिया है. लेकिन बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बनाते समय अधिकारियों ने त्योहारों का ख्याल नहीं रखा. अब ऐसे में विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हैं.

रंगपंचमी के दिन इन विषयों की होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड 12 वीं कक्षा की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होगी. वहीं 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही होली का त्योहार है. 19 मार्च को यानि रंगपंचमी के दिन 10वीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया है. ये 10वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों का आखिरी पेपर होगा. 19 मार्च को 12 वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा विषय का पेपर है.

परीक्षा की समयसारिणी में बदलाव संभव

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया "19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर 10वीं और 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना संभावित है. लेकिन त्योहार होने की वजह से यदि इसकी मांग आती है, तो परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है." बता दें कि एमपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा के रेगुलर विद्यार्थियों की प्रोयोगिक परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च तक कराई जाएंगी. प्राइवेट स्टूडेंट 27 फरवरी से 25 मार्च तक प्रैक्टिकल दे सकेंगे. नियमानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में 8.30 बजे सुबह पहुंचना होगा. 8.45 के बाद एक्जाम हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं निर्धारित समय से 10 मिनट पहले कॉपी और 5 मिनट पहले प्रश्नपत्र दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details