इंदौर (PTI)।भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता गोविंद मालू का 67 वर्ष की उम्र में इंदौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. भोपाल से लौटने के बाद बुधवार रात खाना खाने के बाद मालू को अपने घर पर दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मालू का बीजेपी में अहम कद था. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच भी वह लोकप्रिय थे.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम संस्कार में शामिल हुए
मालू के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार सुबह इंदौर पहुंचे. सीएम यादव इंदौर के रीजनल पार्क मुक्ति धाम पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम ने मालू को बीजेपी की बड़ी संपत्ति बताते हुए उनके निधन को बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा "कार्डियक अरेस्ट के कारण मालू के आकस्मिक निधन से मैं बेहद दुखी हूं. उन्होंने बीजेपी की कई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. दो दिन पहले गोलू धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में सक्रिय रहे थे.ठ
ये खबरें भी पढ़ें... |