मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की मुश्किल बने विधायकों की भोपाल में क्लास, बृजबिहारी पटेरिया क्यों बोले अब मिल गया डायरेक्शन - MP BJP INFIGHTING

मध्य प्रदेश बीजेपी में विधायकों की नाराजगी देखने मिल रही है. जिसके बाद नरयावली विधायक को भोपाल बीजेपी दफ्तर तलब किया गया.

MP BJP INFIGHTING
बृजबिहारी पटेरिया क्यों बोले अब मिल गया डायरेक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2024, 7:51 PM IST

भोपाल: एमपी में अचानक इस्तीफा देने और फिर यू टर्न के साथ वापस लेने के साथ सुर्खियों में आए सागर जिले के देवरी सीट से विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया को बीजेपी दफ्तर तलब कर लिया गया. ईटीवी भारत से बातचीत में पटेरिया ने कहा कि उन्हें पार्टी की और से दिशा निर्देश मिल गए हैं. जिनका वे पालन करेंगे. पिछले कुछ दिनों में बीजेपी विधायकों के स्टंट के बाद ये पहला मौका था. जब विधायकों को पार्टी मुख्यालय में तलब किया गया था. ब्रजबिहारी पटेरिया के अलावा सिस्टम पर सवाल खडे़ करने वाले नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया को भी पार्टी मुख्यालय बुलाया गया था.

बीजेपी में विधायक तलब, क्या एक्शन असर दिखाएगा

बीजेपी मुख्यालय में आज चुनाव समिति की बैठक के साथ ही उन विधायकों को भी तलब किया गया, बीते दिनों जिन्होंने अपने स्टंट के साथ पार्टी संगठन और सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए थे. इसमें पहला नाम बृजबिहारी पटेरिया का था. जिन्होंने सर्प दंश से हुई एक मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सर्पदंश ना लिखे जाने के विरोध में विधायक पद से ही इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इस्तीफे की कहानी सुबह तक पलट भी गई थी, लेकिन देवरी विधायक के इस स्टंट और फिर उस स्टंट के साथ आई बाकी पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायकों की सहानुभूति ने बीजेपी की मुश्किल बढ़ाई थी.

जिसके बाद आज जवाब तलब के लिए विधायक पटेरिया को भोपाल बीजेपी मुख्यालय बुलाया गया. यहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम डॉ मोहन यादव ने विधायकों से चर्चा की. मीटिंग से बाहर आने के बाद विधायक पटेरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'कोई नाराजगी नहीं थी. परिवार का मामला है. परिवार बड़ा हो जाता है, तो छोटी-मोटी बातें आती रहती है. उन्होंने कहा कि जो दिशा निर्देश मुझे मिले हैं, उनका पालन करूंगा.

यहां पढ़ें...

बीजेपी विधायकों की नाराजगी से पार्टी परेशान, भोपाल से भेजा बुलावा, नहीं पहुंचे माननीय

CS बनते ही एक्टिव मोड में अनुराग जैन, मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सौंपा बड़ा टास्क

अवैध शराब की बिक्री रोकने लगाई पुलिस से गुहार

नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने सागर जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी को ज्ञापन दिया था. उनके साथ क्षेत्र की महिलाएं भी पहुंची थीं. प्रदीप लारिया चार बार से बीजेपी के विधायक हैं. सागर जिले के इन विधायकों के ऐसे स्टंट के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा था कि जब पार्टी में संवादहीनता होगी तो ऐसी ही स्थिति बनेगी. उन्होंने कहा कि तीन-तीन सुबेदार होने के बावजूद विधायकों की मुश्किल सुनने वाला नहीं है. ऐसी स्थिति तभी बनती है जब कोई सुनवाई ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details