भिंड।भिंड में लगता है कि बदमाशों को अब पुलिस का डर नहीं रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि शहर के बीचोंबीच नगर पालिका परिसर में करीब 7-8 बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
कार में जबरन बैठकर ले गये बदमाश
पीड़ित युवक का नाम अभय सिंह राजावत है जो शहर के विक्रमपुरा इलाके का रहना वाला है. पीड़ित के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार भाई के घर सीता नगर गया था. वहां से लौटते समय कुछ बदमाशों ने अपनी गाड़ी उसके वाहन के आगे लगा दी. इसके बाद जबरन उन लोगों ने अभय सिंह को अपनी कार में बैठाया और नगर पालिका परिसर में ले गये.
युवक को करीब ढाई घंटे तक बेरहमी से पीटा
अभय के मुताबिक वहां करीब 7-8 लोग थे जिनमें से वह 4 लोगों को पहचानता था, बदमाशों ने उससे रंगदारी की और जब विवाद बढ़ा तो लेदर की बेल्टों और डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाशों ने करीब 2 से ढाई घंटे तक बारी बारी उसे पीटा. जब वह बेहोश हो गया तो उसे वहीं छोड़कर सभी फरार हो गये.