मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में बदमाशों का कहर, बेहोश होने तक बेरहमी से युवक को लाठी-बेल्टों से पीटा - bhind police investigating case

Bhind Man Beaten Brutally: भिंड में एक युवक की कुछ बदमाशों ने घंटों तक इस कदर बेरहमी से पिटाई की उसकी खाल तक उधड़ गई, जब युवक अधमरा हो गया तो उसे छोड़ कर भाग गये. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.

Bhind Man Beaten Brutally
भिंड में युवक की पिटाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 12:03 PM IST

भिंड।भिंड में लगता है कि बदमाशों को अब पुलिस का डर नहीं रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि शहर के बीचोंबीच नगर पालिका परिसर में करीब 7-8 बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

कार में जबरन बैठकर ले गये बदमाश

पीड़ित युवक का नाम अभय सिंह राजावत है जो शहर के विक्रमपुरा इलाके का रहना वाला है. पीड़ित के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार भाई के घर सीता नगर गया था. वहां से लौटते समय कुछ बदमाशों ने अपनी गाड़ी उसके वाहन के आगे लगा दी. इसके बाद जबरन उन लोगों ने अभय सिंह को अपनी कार में बैठाया और नगर पालिका परिसर में ले गये.

युवक को करीब ढाई घंटे तक बेरहमी से पीटा

अभय के मुताबिक वहां करीब 7-8 लोग थे जिनमें से वह 4 लोगों को पहचानता था, बदमाशों ने उससे रंगदारी की और जब विवाद बढ़ा तो लेदर की बेल्टों और डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित युवक ने बताया कि बदमाशों ने करीब 2 से ढाई घंटे तक बारी बारी उसे पीटा. जब वह बेहोश हो गया तो उसे वहीं छोड़कर सभी फरार हो गये.

होश में आने पर घरवालों को खबर की

पीड़ित ने बताया कि जब उसे होश आया तो उसने अपने परिवार के लोगों को सूचना दी जो मौके पर आये और उसे अस्पताल पंहुचाया. साथ ही कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. इस घटना में पीड़ित ने आरोपियों की पहचान डोंगरपुरा निवासी सचिन, भूरा, राज और रामू राजवत बतायी है. वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:

बता दें कि पिछले कुछ समय से भिंड जिले में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. अवैध हथियार हो या बदमाशों द्वारा लगातार लोगों को निशाना बनाना मारपीट की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details