राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांसद जाटव ने धौलपुर में जलभराव वाली कॉलोनियों का लिया जायजा, बोले- सरकार से एक करोड़ की डिमांड रखी है - mp bhajan lal jatav visit dholpur - MP BHAJAN LAL JATAV VISIT DHOLPUR

करौली-धौलपुर के सांसद भजनलाल जाटव ने मंगलवार को धौलपुर का दौरा किया. उन्होंने मंगलवार को जलभराव वाली कॉलोनियों का दौरा किया और बोले कि नगर परिषद के पास फंड की कमी है, इसलिए काम नहीं हो रहा. अब उन्होंने सरकार से एक करोड़ रुपये का फंड देने की डिमांड की है.

mp bhajan lal jatav visit dholpur
सांसद जाटव ने धौलपुर में जलभराव वाली कॉलोनियों का लिया जायजा (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 5:13 PM IST

सांसद जाटव ने धौलपुर में जलभराव वाली कॉलोनियों का लिया जायजा (Photo ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: शहर की 40 कॉलोनियों में हो रहे जल भराव को लेकर क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ कॉलोनियों में निरीक्षण करने पहुंचे. स्थानीय लोगों ने जल भराव की समस्या से सांसद और अधिकारियों को अवगत कराया. सांसद ने हालात का जायजा लेकर जल भराव की समस्या का हल निकालने के निर्देश अधिकारियों को दिए. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने शहर की बदहाल समस्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.

सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि कॉलोनियों में लोगों ने नाले के ऊपर अतिक्रमण कर लिया है. इस वजह से जल भराव की समस्या हो रही है. उन्होंने कॉलोनियों का निरीक्षण किया है, लेकिन नगर परिषद ने फंड को लेकर हाथ खड़े कर दिए. नगर परिषद के पास सुविधा और संसाधनों का अभाव है. सीवर लाइन की सफाई करने वाली मशीन खराब हैं. नगर परिषद के पास पैसे नहींं होने की वजह से हालत बिगड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर से वार्ता कर सरकार से एक करोड़ की डिमांड रखी है. सांसद ने कहा कि कलेक्टर से बात कर नाले के ऊपर बनाए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: डूबने से 4 बालिकाओं की मौत का मामला, परिजनों से मिले सांसद, जलभराव की समस्या पर कही ये बात

भाजपा कर रही ओछी राजनीति: कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि शहर के बदतर एवं दयनीय हालात शहर की ओछी राजनीति की वजह से हो रहे हैं. भाजपा का पार्षद से लेकर संसदीय चुनाव तक धौलपुर जिले में सफाया हो चुका है, इसलिए भाजपा के नेता विकास के काम रुकवा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक प्रशासन ने स्थानीय जल भराव, सफाई व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पैसे की डिमांड तक नहीं भेजी है. उन्होंने कहा भाजपा के नेता गंदी राजनीति का खेल खेल रहे हैं. इसी वजह से विधायक शोभारानी कुशवाहा एवं सांसद भजनलाल जाटव का पुतला दहन कराया था.

Last Updated : Sep 10, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details