श्रीनगर: गढ़वाल लोकसभा सीट का इलाका पर्वतीय और वनों से घिरा हुआ है. कई क्षेत्र अब भी ऐसे हैं, जो अभी भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ सके हैं. ऐसी कई सड़कें पौड़ी, टिहरी और चमोली में वन वन भूमि में आने के कारण नहीं बन पा रही हैं और उन्हें वन विभाग स्वीकृति न मिलने के कारण इन सड़कों के निर्माण में अड़चन पैदा हो रही है, लेकिन आज सांसद अनिल बलूनी ने इन सड़कों की वन स्वीकृति दिलाने के लिए केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इनका रास्ता निकालने पर विचार विमर्श किया.
अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात:गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत वन अधिनियम के कारण वर्षों से लंबित 200 से अधिक सड़क मार्गों की स्वीकृति हेतु आज केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ अनिल बलूनी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री को इन सड़कों के संबंध में जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री बोले जल्द शुरू होगा सड़कों का काम:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में सड़क मार्गों की आवश्यकता पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आपत्तियों के निस्तारण एवं स्वीकृत की प्रक्रिया हेतु कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपेक्षित एवं प्रतीक्षित सड़कों के निर्माण की कार्रवाई आगे बढ़ेगी और जल्द सड़कों का काम शुरू किया जाएगा. इन सड़कों के लिए जिस तरह की अनुमति चाहिए होगी, विभाग प्रदेश की हर संभव मदद करेगा.