रीवा। कहते हैं की एमपी अजब और गजब है, लेकिन यहां के लोग उससे भी ज्यादा गजब हैं. वह इसलिए क्योंकि यहां पर होने वाली कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसे सुनकर या देखकर हर कोई अचंभित रह जाता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. जवा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सरफिरे 56 वर्षीय व्यक्ति ने खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें समाधि ले ली. उसका दावा था की मां सरस्वती उसमें वास करती है और वह उसकी परीक्षा ले रही हैं. उनकी आज्ञा से ही वह भू समाधि ले रहा है. शख्स के समाधि लेते ही किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समाधी से बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई.
55 वर्षीय व्यक्ति ने ली भू समाधि बोला मां सरस्वती ले रही है परीक्षा
दरअसल, यह पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसाती गांव का है. यहां पर रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केवट ने मंगलवार की दोपहर आत्मघाती कदम उठा लिया. राजेंद्र प्रसाद केवट ने चिलचिलाती धूप और 45 डिग्री के झुलसा देने वाले तापमान के बीच खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसके अंदर समाधि ले ली. 55 वर्षीय राजेंद्र केवट का दावा था की मां सरस्वती उसमें वास करती है और वह उसकी परीक्षा ले रही हैं. उनके ही आदेश से वह भू समाधि लेने जा रहा है.
पुलिस ने पहुंचकर निकाला समाधि से बाहर
राजेंद्र प्रसाद केवट भू समाधि ले ही चुका था की किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. गनीमत रही की समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समाधि स्थल से मिट्टी हटवाई और राजेंद्र प्रसाद केवट को बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई. जहां पुलिस द्वारा राजेंद्र प्रसाद केवट को समझाइश दी जा रही है.
राजेंद्र की पत्नी बोली मना करने के बाद भी नहीं माने
मामले पर राजेंद्र प्रसाद केवट की पत्नी का कहना है की 'उसके पति का दावा है की उन पर मां सरस्वती का वास है. उन्होंने कई बार भू समाधि लेने के लिए कहा लेकिन उनकी पत्नी ने मना किया. इसके बावजूद भी पति के हठ के आगे उसकी नहीं चली और राजेंद्र प्रसाद ने आज भू समाधि ले ली.'