मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

56 साल के शख्स का गजब करनामा, सरस्वती का वास बोलकर ली भू समाधि, पुलिस ने कराई थाने की सैर - Rewa Man Took Bhu Samadhi - REWA MAN TOOK BHU SAMADHI

एमपी के रीवा जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 56 वर्षीय एक शख्स गड्ढा खोदकर भू समाधि लेने गया. शख्स का दावा था कि उसमें मां सरस्वती का वास है और उन्हीं के कहने पर वह ऐसा कर रहा है. जानकारी पर पहुंची पुलिस शख्स को समाधि से निकालकर अपने साथ ले गई है.

REWA MAN TOOK BHU SAMADHI
शख्स ने सरस्वती का वास बोलकर ली भू समाधि (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 5:14 PM IST

रीवा। कहते हैं की एमपी अजब और गजब है, लेकिन यहां के लोग उससे भी ज्यादा गजब हैं. वह इसलिए क्योंकि यहां पर होने वाली कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिसे सुनकर या देखकर हर कोई अचंभित रह जाता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. जवा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सरफिरे 56 वर्षीय व्यक्ति ने खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें समाधि ले ली. उसका दावा था की मां सरस्वती उसमें वास करती है और वह उसकी परीक्षा ले रही हैं. उनकी आज्ञा से ही वह भू समाधि ले रहा है. शख्स के समाधि लेते ही किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे समाधी से बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई.

भू समाधि लेने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)

55 वर्षीय व्यक्ति ने ली भू समाधि बोला मां सरस्वती ले रही है परीक्षा

दरअसल, यह पूरा मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसाती गांव का है. यहां पर रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केवट ने मंगलवार की दोपहर आत्मघाती कदम उठा लिया. राजेंद्र प्रसाद केवट ने चिलचिलाती धूप और 45 डिग्री के झुलसा देने वाले तापमान के बीच खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसके अंदर समाधि ले ली. 55 वर्षीय राजेंद्र केवट का दावा था की मां सरस्वती उसमें वास करती है और वह उसकी परीक्षा ले रही हैं. उनके ही आदेश से वह भू समाधि लेने जा रहा है.

पुलिस ने पहुंचकर निकाला समाधि से बाहर

राजेंद्र प्रसाद केवट भू समाधि ले ही चुका था की किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. गनीमत रही की समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर समाधि स्थल से मिट्टी हटवाई और राजेंद्र प्रसाद केवट को बाहर निकाला और अपने साथ थाने ले गई. जहां पुलिस द्वारा राजेंद्र प्रसाद केवट को समझाइश दी जा रही है.

भू समाधि लेने वाले शख्स को लेने पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

राजेंद्र की पत्नी बोली मना करने के बाद भी नहीं माने

मामले पर राजेंद्र प्रसाद केवट की पत्नी का कहना है की 'उसके पति का दावा है की उन पर मां सरस्वती का वास है. उन्होंने कई बार भू समाधि लेने के लिए कहा लेकिन उनकी पत्नी ने मना किया. इसके बावजूद भी पति के हठ के आगे उसकी नहीं चली और राजेंद्र प्रसाद ने आज भू समाधि ले ली.'

यहां पढ़ें...

72 घंटे बाद भू-समाधि लेकर बाहर निकले बाबा, ETV भारत से बोले- अब करूंगा 108 घंटे का तप

सिंधिया का डाई हार्ट फैन, सीने पर टैटू और जुंबा पर 'महाराज', जिंदा समाधि का लिया फैसला

एडिशनल एसपी बोले की जा रही पूछताछ

वहीं मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की '55 वर्षीय राजेंद्र केवट ने बताया की वह बनसाती गांव का निवासी है. इनके द्वारा पहले भी सामधी लेने की घोषणा की जा चुकी है. आज उन्होंने समाधि लेने के लिए गड्ढा खोदा था और उसमें मिट्टी डालने का प्रयास किया था कि पुलिस को सूचना मिलने पर जवा थाना से एसआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. उन्हें गड्ढे से निकालकर थाने लाया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनकी मनो स्थिति का पता लगाया जा रहा है अगर वह बार बार इस तरह से कर रहें है तो यह आत्महत्या की श्रेणी में आता है. जिसको लेकर आगे 306 का मामला पंजीबद्ध करने के लिए विचार किया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details