धार। गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर परियोजना से प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आंदोलन कर रहीं हैं. मेधा पाटकर यह आंदोलन मध्य प्रदेश में कर रही हैं. मेधा पाटकर के आंदोलन को कई राज्यों के लोगों और किसान संगठन ने भी समर्थन दिया है.
प्रभावितों की मांग को लेकर आंदोलन पर मेधा पाटकर
नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर विस्थापितों के पुनर्वास से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के क्रियान्वयन को लेकर पिछले छह दिनों से धार मुख्यालय से करीब 125 किलोमीटर दूर चिखल्दा गांव की खेड़ा बस्ती में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. मेधा पाटकर का समर्थन करने ओडिशा से कार्यकर्ता प्रफुल्ल सामंतरा और महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश से भी कई लोग धार पहुंचे. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेता डॉ. सुनीलम पाटकर भी मेधा पाटकर का साथ देने धार के खेड़ा बस्ती पहुंचे. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर मेधा पाटकर से चर्चा की.
यहां पढ़ें... |