इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. एमपी में इस चरण में बची 8 सीटों पर वोट डाला जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके चलते 13 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम इंदौर शहर में आई हुई है. जिसमें पश्चिम बंगाल और मिजोरम की पुलिस टीम भी शामिल है, जो लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी.
पश्चिम बंगाल और मिजोरम की टीमें तैनात
इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो और किसी तरह की कोई अशांति शहर में ना फैले. इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इंदौर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इंदौर में तकरीबन 8500 से अधिक का पुलिस बल लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि "तकरीबन 4500 का जिला बल लगाया गया है, तो वहीं 13 कंपनियां शहर के बाहर से आई हुई है. जिसमें मध्य प्रदेश की पांच एस एफ की कंपनियां हैं. पश्चिम बंगाल और मिजोरम से 8 कंपनियां आई हैं जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम करेंगे".
ये भी पढ़ें: |