राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चावल की बोरियां लदे चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूद कर बचाई अपनी जान - चलते ट्रक में लगी आग

बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में चावल की बोरियां भरी थीं. चालक और परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई.

Fire breaks out in moving truck
चलते ट्रक में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 3:42 PM IST

बीकानेर.बीकानेर के महाजन थाना क्षेत्र के अरजनसर के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल बुधवार को चावल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

अचानक ट्रक के पिछले हिस्से में लगी आग का देर तक चालक और परिचालक को पता नहीं लग पाया, क्योंकि ट्रक तेज स्पीड में चल रहा था. लेकिन जब आग की लपटें तेज हुईं, तो ट्रक चालक और परिचालक को इसका पता चला और ट्रक को रोककर दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची महाजन पुलिस ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. ट्रक सूरतगढ़ से चावल भरकर बीकानेर की तरफ आ रहा था.

पढ़ें:सोयाबीन तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान

जलकर खाक हुआ पिछला हिस्सा:अचानक ट्रक के पिछले हिस्से में लगी आग से ट्रक में रखी चावल की बोरियां भी जल गई. वहीं आग से ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार ट्रक महाजन से करीब 2 किलोमीटर दूर अरजनसर पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर अचानक ट्रक में लगी आग से ट्रक में लदी चावल की आधे से ज्यादा बोरियां जल गई. घटना के चलते एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा. आग की लपटें देखकर पास के गांव से लोग दौड़ पड़े. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details