सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बुधवार की सुबह कुन्नी में छुई खदान धंसने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
छुई खदान धंसने से हादसा : लखनपुर के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम जमदरा निवासी 65 वर्षीय हीरामणी और 50 वर्षीय शिवा यादव बुधवार सुबह 5 बजे गांव के नाला किनारे स्थित खदान से छुई मिट्टी निकालने गए हुए थे. दोनों ग्रामीण खदान से मिट्टी निकालने के लिए बनाए गए सुरंग में घुसकर मिट्टी निकाल रहे थे. इसी दौरान खदान की मिट्टी धंस गई. मिट्टी गिरने से दोनों ग्रामीण दब गए. दोनों की ही मौके पर मौत हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद शवों बाहर निकाला : ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांव में दी, जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चौकी पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है.