बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में बाइक चोरी के आरोपी की थाना हाजत में मौत, ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल - DEATH IN POLICE CUSTODY - DEATH IN POLICE CUSTODY

MOTIHARI UPROAR: मोतिहारी में थाना हाजत में युवक की मौत बाद लोगों ने जमकर बवाल किया. लोगों ने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाया और थाने का घेराव किया. मामला बिगड़ता देख सिकरहना डीएसपी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पढ़िये पूरी खबर

हाजत में मौत पर बवाल
हाजत में मौत पर बवाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 20, 2024, 10:24 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के झरौखर थाने के हाजत में बाइक चोरी के आरोपी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली तो परिजनों ने पुलिस की थ्योरी को गलत बताते हुए पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया.

बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिसः देखते-देखते बड़ी संख्या लोग थाने के बाहर जमा हो गये. हालात बेकाबू होते देख सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और कई थानों की पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवान झरौखर थाना पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि ग्रामीण शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं जाने दे रहे थे.डीएसपी अशोक कुमार ने काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

एक दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तारः जानकारी के मुताबिक झरौखर थाने की पुलिस ने अठमोहान गांव के रहनेवाले नन्हक कुमार को बुधवार के दिन बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे हाजत में रखा था. देर रात अचानक नन्हक की तबीयत बिगड़ी और जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में खुदकुशी की थ्योरी दे रही थी तो परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया.

"नन्हक का अपने गांव के चौकीदार से जमीन का विवाद चल रहा रहा था.इस बीच बाइक चोरी के गलत आरोप में नन्हक को पुलिस पकड़कर ले गई, जबकि बाद में घर से गाड़ी का असली कागज लाकर दिखाने के बाद भी पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. और थाने में उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गयी."मृतक के परिजन

"एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.युवक ने थाना हाजत में गले में फंदा डालकर जान देने की कोशिश की.जिसके बाद उसे घोड़ासहन के सीएचसी में भर्ती कराया गया था.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया."अशोक कुमार, डीएसपी, सिकरहना

ये भी पढ़ेंःघरारी की जमीन को लेकर बेटा बन गया हत्यारा, मोतिहारी में बाप को मार डाला - Son Killed Father In Motihari

मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पैसों से भरे बैग छीनकर फरार - Firing In Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details