मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के झरौखर थाने के हाजत में बाइक चोरी के आरोपी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने अपने शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली तो परिजनों ने पुलिस की थ्योरी को गलत बताते हुए पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया.
बुलानी पड़ी कई थानों की पुलिसः देखते-देखते बड़ी संख्या लोग थाने के बाहर जमा हो गये. हालात बेकाबू होते देख सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और कई थानों की पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवान झरौखर थाना पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि ग्रामीण शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं जाने दे रहे थे.डीएसपी अशोक कुमार ने काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
एक दिन पहले पुलिस ने किया था गिरफ्तारः जानकारी के मुताबिक झरौखर थाने की पुलिस ने अठमोहान गांव के रहनेवाले नन्हक कुमार को बुधवार के दिन बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे हाजत में रखा था. देर रात अचानक नन्हक की तबीयत बिगड़ी और जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में खुदकुशी की थ्योरी दे रही थी तो परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया.