बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स का हंगामा, अनियमितता के खिलाफ BDO को सौंपा आवेदन - Motihari Students protest - MOTIHARI STUDENTS PROTEST

Motihari Students Protest: मोतिहारी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाहीराम के कुव्यवस्थाओं और अन्य अनियमितताओं के खिलाफ छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया.

मोतिहारी के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स का हंगामा
मोतिहारी के सरकारी स्कूल में स्टूडेंट्स का हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 5, 2024, 7:12 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड के स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाहीराम में विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था और अन्य अनियमितताओं से नाराज है. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय में जमकर हंगामा.

मोतिहारी में विद्यार्थियों का हंगामा:विद्यार्थियों ने विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना, पुस्तक वितरण में अनियमितता और पठन पाठन में शिक्षकों व प्रधानाध्यापक पर लापरवाही समेत कई आरोप लगाए हैं. हंगामा कर रहे विद्यार्थियों ने पताही बीडीओ सम्राट जीत से मुलाकात की और बीडीओ ने विद्यार्थियों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

स्कूल की व्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी: बेलाहीराम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आक्रोशित विद्यार्थी नारा लगा रहे थे और कुछ लोग उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि मध्याह्न भोजन सही नहीं मिलता है. पाठ्य पुस्तक वितरण करने के बदले जला दिया गया और पढ़ाई ठीक से नहीं होती है. स्कूल में स्मार्ट क्लास भी नहीं है.

बीडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा: आक्रोशित विद्यार्थी पताही प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत से मुलाकात कर आवेदन सौंपा.बीडीओ ने छात्र-छात्राओं को जांच कर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को लिखने का आश्वासन दिया है. बीडीओ के आश्वासन के बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ.

"छात्र छात्राओं ने जो आरोप लगाये हैं, उसकी जांच के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा."- सम्राट जीत, बीडीओ

ये भी पढ़े

आरा के डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं का हंगामा, ये रही वजह

बिहार दारोगा परीक्षा: वीक्षक पर पश्न पत्र लीक करने के आरोप में छात्रों ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details