मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड के स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलाहीराम में विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. छात्र स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था और अन्य अनियमितताओं से नाराज है. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के खिलाफ विद्यालय में जमकर हंगामा.
मोतिहारी में विद्यार्थियों का हंगामा:विद्यार्थियों ने विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना, पुस्तक वितरण में अनियमितता और पठन पाठन में शिक्षकों व प्रधानाध्यापक पर लापरवाही समेत कई आरोप लगाए हैं. हंगामा कर रहे विद्यार्थियों ने पताही बीडीओ सम्राट जीत से मुलाकात की और बीडीओ ने विद्यार्थियों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
स्कूल की व्यवस्थाओं पर जतायी नाराजगी: बेलाहीराम के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के आक्रोशित विद्यार्थी नारा लगा रहे थे और कुछ लोग उन्हें मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि मध्याह्न भोजन सही नहीं मिलता है. पाठ्य पुस्तक वितरण करने के बदले जला दिया गया और पढ़ाई ठीक से नहीं होती है. स्कूल में स्मार्ट क्लास भी नहीं है.
बीडीओ ने दिया कार्रवाई का भरोसा: आक्रोशित विद्यार्थी पताही प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी सम्राट जीत से मुलाकात कर आवेदन सौंपा.बीडीओ ने छात्र-छात्राओं को जांच कर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारी को लिखने का आश्वासन दिया है. बीडीओ के आश्वासन के बाद छात्रों का हंगामा शांत हुआ.