बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस का बुलडोजर एक्शनः 100 अपराधियों के घर पर JCB लेकर पहुंची, चलाया कुर्की अभियान - MOTIHARI POLICE JCB ACTION

मोतिहारी में पुलिस ने 100 अपराधियों के घर पर बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई की है. इस एक्शन से जिले में हड़कंप है-

Etv Bharat
100 वारंटियों के घर पहुंचा बुलडोजर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2024, 4:45 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया. फरार चल रहे लगभग 100 अपराधियों के घर पर पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और घरों को तोड़ने लगी. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर फरार वारंटियों के खिलाफ पूरे जिला में एक साथ कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है.

मोतिहारी के 100 वारंटियों के घर पहुंचा बुलडोजर : पुलिस का बुलडोजर वारंटी के घर पर पहुंचते ही कई अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया. मोतिहारी शहर के एक मुहल्ला में एसपी स्वर्ण प्रभात खुद हथौड़ा और अन्य सामग्रियों से लैस पुलिसकर्मियों को लेकर पहुंच गए. जहां एक अपराधी विश्वनाथ विश्वास के घर का अपने निर्देशन में कुर्की कराया.

मोतिहारी के 100 वारंटियों के घर पहुंचा बुलडोजर (ETV Bharat)

पुलिस के एक्शन से अपराधियों में हड़कंप: मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. लगभग 100 अपराधियों के घर पर जेसीबी के साथ पुलिस पहुंची है. सभी वारंटियों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया था. नोटिस मिलने के बावजूद निर्धारित समय में इन वारंटियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद इनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.

''जिले के सभी पचास थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर और सभी डीएसपी इस अभियान में लगे हुए हैं. कुर्की के क्रम में ही 10 से 12 वारंटियों ने सरेंडर भी किया है. जिन्होंने सरेंडर नहीं किया है, उनके घर तोड़े जा रहे हैं. उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी

वारंटियों के घर कुर्की जब्ती अभियान (ETV Bharat)

12 वारंटियों ने किया सरेंडर : अपराधियों को जिला पुलिस के द्वारा यह सख्त संदेश दिया जा रहा है कि वे कानून का पालन करें. अन्यथा अपराध किए जाने पर पुलिस सिर्फ जेल भेजने और सजा दिलाने का ही काम नहीं करेगी, बल्कि अपराध से अर्जित सारी सम्पत्ति जब्त की जाएगी.

वारंटियों के घर पहुंचा बुलडोजर (ETV Bharat)

हर दिन नया अभियान चला रहे एसपी : दरअसल, पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात जिला में क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं. पहले ऑपरेशन हेमलेट चलाया, जो अबतक चल रहा है. फिर ऑपरेशन नंबर प्लेट चलाया. यह अभियान भी जारी है. इसके अलावा ऑपरेशन अनुसंधान भी जारी है. जबकि शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ शुरु किए गए अभियान में भी काफी सफलता मिली है. इसके अलावा प्रत्येक सप्ताह एस ड्राइव चलाया जाता रहा है. वहीं मंगलवार को ऑपरेशन कुर्की चलाया जा रहा है.

घरों की कुर्की जब्ती की कार्रवाई (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें- रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती, गोपाल यादुका हत्याकांड में बेटा है फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details