मोतिहारी:पूर्वी चंपारणपुलिस ने रविवार को फरार वारंटियों के खिलाफ महाअभियान चलाया. इसके कारण अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले के सभी डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष इस महाअभियान में अपने-अपने क्षेत्र में शामिल रहे. कुर्की का डर फरार वारंटियों के बीच देखने को मिला.
मोतिहारी में पुलिस का महाअभियान: पुलिस ने इस अभियान में फरार वारंटियों के घर के एक-एक समान का कुर्की जब्ती की. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई के भय से लगभग तीन दर्जन फरार वारंटियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस महाअभियान में कुर्की के लंबित 238 मामलों का निष्पादन हुआ.
39 फरार वारंटियों ने किया सरेंडर: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला के सभी पचास थाना के थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी वर्षों से फरार वारंटियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में कई फरार अभियुक्तों ने सरेंडर भी किया है. मलाही थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में 14 वर्षों से फरार एक अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती हुई है.
"जिला पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ चलाये गए इस महाअभियान में कुर्की जब्ती के लंबित कुल 238 मामलों का निष्पादन हुआ. जिस दौरान कुर्की के भय से 39 फरार वारंटियों ने सरेंडर किया. जबकि 32 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई."- स्वर्ण प्रभात, एसपी