बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कुर्की के डर से 32 फरार वारंटियों ने किया सरेंडर, घर का एक-एक सामान कुर्क - ATTACHMENT OF ABSCONDING WARRANTEE

मोतिहारी में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है. पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर 238 मामलों का निष्पादन किया.

Attachment of absconding warrantee
32 फरार वारंटियों के घर की कुर्की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 3:05 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारणपुलिस ने रविवार को फरार वारंटियों के खिलाफ महाअभियान चलाया. इसके कारण अपराधियों के बीच हड़कंप मचा है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में जिले के सभी डीएसपी,सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष इस महाअभियान में अपने-अपने क्षेत्र में शामिल रहे. कुर्की का डर फरार वारंटियों के बीच देखने को मिला.

मोतिहारी में पुलिस का महाअभियान: पुलिस ने इस अभियान में फरार वारंटियों के घर के एक-एक समान का कुर्की जब्ती की. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई के भय से लगभग तीन दर्जन फरार वारंटियों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने इस महाअभियान में कुर्की के लंबित 238 मामलों का निष्पादन हुआ.

मोतिहारी में पुलिस का महाअभियान (ETV Bharat)

39 फरार वारंटियों ने किया सरेंडर: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला के सभी पचास थाना के थानाध्यक्ष,सर्किल इंस्पेक्टर और डीएसपी वर्षों से फरार वारंटियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में कई फरार अभियुक्तों ने सरेंडर भी किया है. मलाही थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में 14 वर्षों से फरार एक अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती हुई है.

32 फरार वारंटियों के घर की कुर्की (ETV Bharat)

"जिला पुलिस द्वारा फरार वारंटियों के खिलाफ चलाये गए इस महाअभियान में कुर्की जब्ती के लंबित कुल 238 मामलों का निष्पादन हुआ. जिस दौरान कुर्की के भय से 39 फरार वारंटियों ने सरेंडर किया. जबकि 32 वारंटियों की गिरफ्तारी हुई."- स्वर्ण प्रभात, एसपी

मोतिहारी में पुलिस का महाअभियान (ETV Bharat)

32 फरार वारंटियों के घर की कुर्की:वहीं 48 वारंटियों की पूर्व में मौत हो चुकी है. फरार वारंटियों में 26 के पास कोई एसेट नहीं मिला. वहीं 32 फरार वारंटियों के घर की कुर्की जब्ती हुई. जिनके घर के एक-एक सामान को पुलिस कुर्क करके ले गई.

ये भी पढ़ें

भागलपुर में पशुपालक हत्याकांड के आरोपी के घर पहुंचा बुलडोजर, कुर्की से पहले किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के घर पर चला बुलडोजर, कुर्की-जब्ती की कार्रवाई से हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details