शहीदों की माताओं ने लगाए वीर बेटे की याद में पौधे, जनताना जागा में गूंजे देशभक्ति के नारे - martyred soldiers in chhattisgarh - MARTYRED SOLDIERS IN CHHATTISGARH
बस्तर में शहीद जवानों की याद में उनकी माताओं ने पौधा लगाया. विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर पुलिस ने ये खास आयोजन किया. आयोजन के जरिए जहां शहीद जवानों को याद किया गया वहीं शहीदों को माताओं को सम्मानित भी किया गया.
बस्तर: नक्सलगढ़ में लाल आतंक को धूल चटाने वाले शहीद जवानों को आज विश्व आदिवासी दिवस पर याद किया गया. विश्व आदिवासी दिवस पर एक पौधा शहीद की मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में शहीद जवानों की माताओं ने अपने वीर बेटे के नाम पौधा लगाया. आयोजन में बड़ी संख्या में शहीद जवानों के घर वाले और उनका मां शामिल हुईं.
जनताना जागा में गूंजे देशभक्ति के नारे (ETV Bharat)
एक पौधा शहीद की मां के नाम कार्यक्रम: कार्यक्रम का आयोजन नवीन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय परिसर जनताना जागा में हुआ. एक पौधा शहीद की मां के नाम कार्यक्रम में 3 हजार 31 शहीद हुए जवानों को नमन किया गया. जवानों की कुर्बानी को याद किया गया. बस्तर संभाग के सभी जिलों में पुलिस कार्यालय, थानों, चौकियों और ग्रामों में 3031 पौधों का रोपण किया गया.
''विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बस्तर में एक पौधा शहीद की मां के नाम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शहीदों की माताओं ने अपने वीर बेटे को याद करते हुए एक पौधा लगाया. नक्सलगढ़ में 3031 जवानों की याद में ये पौधे लगाए गए. लगाए गए पौधे फलदार और छायादार हैं.'' - सुंदरराज पी. आईजी बस्तर रेंज
शहीद जवानों की मां ने लगाए पौधे:विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहीद जवानों के परिवार वाले शामिल हुए. बस्तर आईजी ने कहा कि ''बस्तर से नक्सलवाद को खत्म करना है. बस्तर को एक नई पहचान दिलानी है. हम लगातार बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए कुर्बान हुए जवानों को अपनी प्रेरणा स्रोत मानकर काम करते रहेंगे.''