बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में सांप ने मां-बेटे को डसा, अंधविश्वास में गई दोनों की जान - Nalanda snake bite

snake bite in Nalanda: नालंदा में सांप डसने से मां और बेटे की मौत हो गई. अंधविश्वास में दोनों की जान चली गई. मां और बेटे के इलाज कराने के बदले पटना से नालंदा झाड़फूंक करने के लिए तांत्रिक के पास लेकर चले गए. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में सांप डसने से मौत
नालंदा में सांप डसने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 7:47 PM IST

नालंदा:बिहार में एक बार फिर अंधविश्वास के चक्कर में मां और बेटे की जान चली गई. मामला राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र अठनावां गांव का है. जहां रविवार को सोए अवस्था में तीन साल के बच्चे और उसकी मां को सांप डस लिया. दोनों अचेत हो गए. सांप डसने की सूचना से परिजनों में कोहाराम मचा हुआ है.

झाड़फूंक के खेल में चली गई जान: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अठनावां गांव निवासी टुनटुन कुमार की पत्नी सुधा देवी और उसका तीन वर्षीय बेटे करण घर में सो रहा था. इसी दौरान उसे एक सांप ने डस लिया. जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई. उसे इलाज के लिए ले जाने के बदले पटना से बिहारशरीफ तांत्रिक के पास लेकर चले गए. तांत्रिक ने घंटों झाड़फूंक का खेल रचा, लेकिन इसका कोई असर दोनों पर नहीं हुआ और महिला की मौत हो गई.

इलाज के दौरान मौतःवहीं बच्चे की तबितय बिगड़ता देख परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान तीन साल के बेट की भी मौत हो गई. अंधविश्वास के चक्कर में दोनों की मौत हो गई. अगर परिजन सही समय पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तो उसकी जान बच सकती थी.

"घटना की सूचना मिली कि मां-बेटे की मौत हो गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों को सरकारी लाभ के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो परिवार के लोग नहीं मानें और फिर झाड़फूंक के लिए चले गए."-अरुण सिंह, बाढ़ थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details