उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ दी जान, अफेयर को लेकर हो रहा था विवाद - LOVER COUPLE SUICIDE - LOVER COUPLE SUICIDE

चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर जगंल में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज इस मामले की जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 2:26 PM IST

मेरठ: जिले के थाना सरधना क्षेत्र में चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ जान दे दी. प्रेमी युगल के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्रामीणों ने बपारसी के जंगल में एक युवक और महिला का शव देखा. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पेड़ के पास ही पुलिस को एक बाइक भी खड़ी मिली, जिसके आधार पुलिस ने दोनों की पहचान की.

इसे भी पढ़े-होली पर पत्नी को मायके भेजने से इंकार करने पर विवाद, पति ने की आत्महत्या, बेटा भी घायल - Suicide Due To Domestic Dispute

पुलिस पूछताछ में सामने आया है महिला की शादी नौ साल पहले हुई थी. उसके चार बच्चे भी हैं. पिछले काफी समय से महिला का पति के पड़ोसी अविवाहित युवक से अफेयर चल रहा था. जिसकी जानकारी होने पर दोनों के घरों में काफी विवाद भी हुआ था. बताया जाता है कि शुक्रवार को महिला और उसका प्रेमी अपने-अपने घर से निकले और बपारसी के जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसरा है.


एसपी देहात का कहना है, कि सूचना के आधार पर प्रेमी युगल की डेड बॉडी मिली थी. जानकारी के मुताबिक दोनों का अफेयर चल रहा था. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-घर से मजदूरी करने निकले देवर-भाभी की मिली लाश, आत्महत्या या हत्या? पुलिस कर रही जांच - Two Dead Bodies Found Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details