शाहजहांपुर: जिले के पुलिस ने 6 माह की बच्ची की हत्या के आरोप में कातिल मां को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में आपस में विवाद होता था. गुस्से में आकर पत्नी ने बच्ची के गले के धागे से उसका गला घोट दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई. इस हत्या के बाद पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराई थी.
'मेरे ऊपर मारपीट का झूठा मुकदमा'
बता दें कि यह घटना थाना बंडा क्षेत्र के सिंघापुर गांव की है. जहां, मंगलवार को 6 माह की मासूम बच्ची की अचानक संदिग्ध मौत हो गई थी. बच्ची के पिता शिवम कुमार ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी राजबेटी 20 मार्च को उससे झगड़ा करके बच्ची को लेकर अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद उसने मेरे ऊपर मारपीट का झूठा मुकदमा थाने में दर्ज कराई. पीड़ित पति ने कहा कि एक दिन पहले बच्ची से मिलकर आया था तो बच्ची ठीक थी. पीड़ित पति ने कहा कि बच्ची की हत्या पत्नी, सास-ससुर और साले ने मिलकर गला दबाकर की है.
वहीं, बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कातिल मां से पूछताछ की तो, उसने पुलिस को बताया कि मेरी शादी 2 वर्ष पूर्व शिवम कुमार से हुई थी. हम लोगों के बीच वैचारिक मतभेद चल रहा था, जिससे मेरे ससुर ने मुझे मायके में छोड़ गए थे. होली बाद जब मैंने अपने पति से घर जाने की बात कही तो, उन्होंने मना कर दिया. कहा कि तुम वहीं रहो, यहां आकर तुम झगड़ा करती हो. इस बात से गुस्सा होकर मैंने अपनी बच्ची निहारिका के गले में पड़ी माला खींच दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई.