उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा; मां-बाप-भाई ने की हत्या - Murder in Baghpat - MURDER IN BAGHPAT

युवती को जलाकर मार दिया गया था, भाई की दुल्हन को गहने देने के किया था इनकार, डेरा सच्चा सौदा आश्रम के लॉकेट से शिनाख्त.

Etv Bharat
युवती की हत्या में गिरफ्तार पिता, भाई और मां. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 5:02 PM IST

बागपत: यूपी के बागपत में एक युवती को बिटौड़े में जलाकर मार दिया गया था. युवती कौन थी, उसकी हत्या किसने और क्यों की इसको लेकर पुलिस पशोपेश में थी. इसी बीच इस ब्लाइंड मर्डल की गुत्थी एक लॉकेट ने खोल दी. युवती के गले से डेरा सच्चा सौदा आश्रम का लॉकेट मिला था. जिसके आधार पर उसकी पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस पड़ताल में पता चला कि युवती के मां-बाप और भाई ने ही उसकी हत्या छोटी सी बात के लिए कर दी थी.

कुछ दिन पूर्व बागपत के बिनौली क्षेत्र में एक युवती की बिटौड़े में जलती लाश मिली थी. शव की शिनाख्त कराना मुश्किल था. लेकिन, घटना स्थल पर पुलिस को लाश के गले से डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा का एक लॉकेट बरामद मिला था, जिस पर लिखे एक नंबर से पुलिस ने उसकी पहचान कराई और फिर कातिल तक पहुंचकर और हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया.

बागपत में युवती की हत्या का खुलासा करते एसपी अर्पित विजयवर्गीय. (Video Credit; ETV Bharat)

युवती का नाम कोमल था जो नंगला पोइस गांव की रहने वाली थी, उसी के मां-बाप और भाई ने महज इसलिए उसे मारकर बिटौड़े में जला दिया था क्योकि, उसने भाई की दुल्हन के लिए अपने जेवरात देने से मना कर दिया था. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मां-बाप और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि कोमल का पति के साथ विवाद था और वो हरियाणा में नौकरी करती थी. अपने मायके नंगला पोइस में रहती थी. पूछताछ में पता चला कि कोमल की हत्या उसी के भाई और मां-बाप ने मिलकर की थी.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हाल ही में कोमल के भाई की शादी होने वाली थी, जिसकी दुल्हन को कोमल के गहने शगुन में देने थे. जिन्हें देने से कोमल ने मना कर दिया था. इसको लेकर विवाद हुआ और तीनों ने उसकी हत्या कर शव दूसरे गांव के बिटौड़े में जला दिया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है और घटना का खुलासा कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःसपा नेता रामेश्वर-जुगेंद्र समेत चार पर रेप का मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details