धौलपुर. बुधवार रात्रि को मनिया कस्बे में एक मां और बेटी ने आत्महत्या कर ली. दुर्घटना की खबर आसपास के लोगों को लगी, तो स्थानीय मनिया थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया गया. मौके पर पहुंचे सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मामले से जीआरपी रेलवे पुलिस को अवगत कराया गया. रेलवे जीआरपी ने मां-बेटी की लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के दंडोली गांव निवासी 55 वर्षीय अधेड़ महिला जमुना देवी पत्नी वीरी सिंह एवं उसकी 18 वर्षीय पुत्री संजना ने मनिया कस्बे में आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर दोनों मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर मनिया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया गया.