मां और बेटी की एक ही फंदे पर लटकी मिली लाश, सालभर पहले भाई ने की थी खुदकुशी - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND - MOTHER DAUGHTER DEAD BODY FOUND
Dhamtari Suicide छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मां और बेटी की लाश एक ही फंदे पर लटकी मिली है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है.
धमतरी मां बेटे की लाश मिली (ETV Bharat Chhattisgarh)
धमतरी:शहर के शिव चौक स्थित एक मकान में मां और बेटी की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली. शिव चौक निवासी खुशबू शर्मा 38 साल और 13 साल की बेटी अंतरा शर्मा की लाश एक ही कमरे में फांसी पर लटकते मिली है. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था और वह अपने मायके में रह रही थी.
धमतरी मां बेटे की लाश मिली (ETV Bharat Chhattisgarh)
साल भर पहले भाई ने की थी खुदकुशी: चर्चा है कि 1 साल पहले सितंबर माह में खुशबू के भाई आकाश मिश्रा ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था. इसके बाद से पूरा परिवार डिप्रेशन में चल रहा था. आकाश के घर में उसकी मां और तलाकशुदा बहन खुशबू शर्मा और खुशबू की बेटी रहते थे. आकाश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. बेटा बेटी और पोती की मौत के बाद अब बुजुर्ग मां घर में अकेले रह गई है.
कोतवाली पुलिस कर रही जांच:घटना की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. आगे की जांच की जा रही है.
शिव चौक में फांसी के फंदे पर मां और बच्ची का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है.-शरद ताम्रकार, थाना प्रभारी, कोतवाली थाना
सोशल मीडिया में किया था डिप्रेशन वाला पोस्ट:सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज पर खुशबू शर्मा ने फांसी लगाने से पहले एक स्टेटस लगा रखा था. जिसमें लिखा है कि "यहां अंत में कुछ नहीं होता, यहां अंत में अंतिम संस्कार होता है" इससे अंदेशा से लगाया जा सकता है कि खुशबू किसी बात से गम में थी.
मृतक महिला उसकी 13 साल की बेटी, भाई भी कर चुका है खुदकुशी, मां रह गई अकेली (ETV Bharat Chhattisgarh)