कांकेर :कांकेर शहर की मितानिन और एमटी ने अलबेलापारा के एमसीएच (मदर एंड चाइल्ड केयर) अस्पताल की बदइंतजामी के खिलाफ मोर्चा खोला है. कांकेर शहर में 36 मितानिन और 2 मितानिन प्रशिक्षक हैं. मितानिनों का आरोप है कि वे गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाती हैं. बावजूद इसके यहां उनका ठीक से इलाज नहीं किया जाता. विरोध करने पर गर्भवती महिलाओं को रेफर कर दिया जाता है. मितानिनों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से मई तक 25 केस रेफर किए जा चुके हैं.यहां से जिन केसेस को जटिल बताकर रेफर कर दिया जाता है,वहीं दूसरे अस्पतालों में सामान्य तरीके से हैंडल किए जाते हैं.
मितानिनों ने खोला मोर्चा :कांकेर शहर की मितानिनों ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में आईसीयू नहीं होने से परेशानी होती है. सोनोग्राफी रोजाना नहीं की जाती.सिर्फ मंगलवार और गुरुवार को ही सोनोग्राफी की जाती है, जिससे परेशानी होती है.
''मरीजों के परिजनों से ही अस्पताल के वार्डों की साफ सफाई कराई जाती है. सिटी स्कैन की रिपोर्ट तुरंत नहीं दी जाती है. रिपोर्ट 15 दिन बाद मिलती है. गर्भवती महिला को कैल्शियम के साथ अन्य दवा नहीं मिलती. अस्पताल में एक्सरे तक की सुविधा नहीं है. नर्स स्टाफ का व्यवहार भी मरीजों से अच्छा नहीं होता है.''- मितानिन