नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में शीतलहर और कोहरे ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है. यहां ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई ठंड से बचने की कोशिश में लगा. इस ठंड से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में अंगीठी जलाकर सो जाते हैं. वही अंगीठी लोगों की मौत का सबब बन जाती है.
ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके का है. जहां सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोये मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि, तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर है. मामले की सूचना के बाद मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा रविवार सुबह हुआ.
जानकारी के अनुसार, दिनेश परिवार के साथ मैदानगढ़ी इलाके में रहता है. परिवार में पत्नी अंजलि, बेटा 6 वर्षीय दिव्यांश, 4 वर्षीय बेटी देवांशी, बेटा 2 वर्षीय शंभु शामिल है. दिनेश फार्म हाउस में माली का काम करता था. जबकि, अंजलि हाउस वाइफ थी. पूरा परिवार मैदानगढ़ी में पिछले दो साल से किराये के मकान में ही रहा था. शनिवार रात को दिनेश ने हाथ सेंकने के लिए अलाव जलाया था. रात को जब वह सोने के लिये गया तो अंगीठी में जलाया गया अलाव भी अपने साथ कमरे में ले गया.
ये भी पढ़ें :अंगीठी से घर में लगी आग ; व्यापारी का परिवार फंसा, दमकल कर्मियों ने पांच लोगों को बचाया