दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सब्जी खरीदने 3 साल के मासूम के साथ बाजार गई थी महिला, नाले में डूबकर दोनों की मौत - Mother and son died in drain - MOTHER AND SON DIED IN DRAIN

Mother and son died in drain: राजधानी में नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत की घटना सामने आई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत
नाले में डूबकर मां-बेटे की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Aug 1, 2024, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के गाजीपुर इलाके में नाले में बुधवार को डूबकर मां बेटे की मौत हो गई. हादसे के वक्त मां अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ बाजार जा रही थी. जलभराव की वजह से नाले का पता नहीं चला और दोनों नाले में जमा पानी में डूब गए. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. वहीं हादसे को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि महज आधा किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस को 1 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया.

महिला की पहचान 22 वर्षीय तनुजा के रूप में हुई है, जबकि उसके बेटे की पहचान प्रियांशु के रूप में की गई है. तनुजा अपने पति गोविंद के साथ दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रहती थी. गोविंद प्राइवेट जॉब करता है. उसने बताया कि बुधवार शाम तनुजा बुध बाजार में खरीदारी करने गई थी. निर्माणाधीन नाले का पता न चलने से दोनों नाले में डूब गए. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. बार-बार फोन करने के बावजूद पुलिस को वहां पहुंचने में एक घंटे का वक्त लगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा में आंखों के सामने तीनों बेटियों को आग में जलते हुए देखते रहे माता-पिता, जानें पूरा मामला

इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसमें तनुजा और उसका मृत अवस्था में मिले. गोविंद का आरोप है की उनकी पत्नी और बेटे की मौत के लिए सरकार जिम्मेदार है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने हादसे के लिए डीडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि डीडीए की तरफ से ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. ड्रेन खुले हुए थे और सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दर्दनाक हादसाः आटा गूंथने वाली मशीन में फंसकर नाबालिग की मौत

Last Updated : Aug 1, 2024, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details