उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत - LAKSAR ACCIDENT

हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग की.

LAKSAR
ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 5:54 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर कोतवाली तिराहे के निकट एक ट्रक के चपेट में आने से मां- बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. घटना के बाद से बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक लक्सर से रुड़की की ओर जा रहा था. ट्रक जैसे ही कोतवाली तिराहे के पास पहुंचा, पीछे से आ रही एक बाइक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. तभी बाइक सवार अनियंत्रित हो गया. वह खुद तो बच गया मगर दुर्भाग्यवश उसकी 30 वर्षीय पत्नी बरखा और उसकी 8 वर्षीय बेटी ट्रक की चपेट में आ गए. घटना में दोनों ही मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मृतकों के परिजनों ने ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही से ट्रक चलाने का आरोप लगाया है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि लक्सर-रुड़की मार्ग पर ट्रक की चपेट आने से एक महिला और बच्ची की मौत हो गई है. दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःमसूरी में पर्यटकों की स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details