राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर सामूहिक आत्महत्या : मृतका की बहू और उसका पिता डिटेन, आज होगा पोस्टमार्टम

जोधपुर सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को डिटेन किया है.

जोधपुर सामूहिक आत्महत्या
जोधपुर सामूहिक आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

जोधपुर :जिले के ओसियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक परिवार के तीन लोगों की ओर से सामूहिक आत्महत्या करने के मामले में बुधवार रात को दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. एएसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि परिजनों की मांग पर दो जनों को डिटेन कर लिया है. पूछताछ कर जांच की जा रही है. गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा.

बता दें कि मंगलवार को बिगमी गांव में 27 वर्षीय नवरत्न सिंह पुत्र अनोपसिंह, 24 वर्षीय प्रदीप सिंह पुत्र अनोपसिंह और उनकी मां भंवरी देवी ने आत्महत्या कर ली थी. उस समय घर पर नवरत्न की पत्नी नीतू मौजूद थी. आत्महत्या से पहले दोनों भाइयों ने अपने दोस्त को डिब्बी में सोने के आभूषण और एक नोट दिया और कहा था कि दो घंटे बाद खोलना. जब दोस्त ने डिब्बा खोला तो उसमें एक नोट निकला. इसमें उसने पत्नी और उसके परिवार पर परेशान करने का आरोप लगाया. इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

पढ़ें.जोधपुर में दिल दहलाने वाली घटना, मां और दो बेटों ने की सामूहिक आत्महत्या

स्क्रीन शॉट्स हुए वायरल :इस आत्महत्या को लेकर कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे, जिनमें मृतक नवरत्न सिंह और उसके भाई ने अपनी पत्नी नीतू, ससुर लाल सिंह और साले श्रवण सिंह और हुकुम सिंह पर आरोप लगाए थे. ऐसे मैसेज पुलिस को भी भेजे गए हैं. बुधवार को नवरत्न सिंह के मामा ने लालसिंह, नीतू कंवर, हुक्मसिंह व श्रवणसिंह के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, जिस पर मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें.जोधपुर सामूहिक आत्महत्या - दोस्त को भेजी थी चिट्ठी, ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details