कटिहारः बिहार के कटिहार पुलिस ने दियारा का आतंक मोस्टवांटेड विपिन यादव और उसके तीन गुर्गों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 34 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारीः इस कार्रवाई की जानकारी कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कुरसेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेली जरलाही बांसबारी के समीप कुछ अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की.
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ाः पुलिस को देखकर सभी इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद पुलिस टीम ने खदेड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभाष यादव और ज्योतिष कुमार यादव शामिल हैं. सभी जरलाही के रहने वाले बताये जाते हैं