बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार का मोस्टवांटेड विपिन यादव तीन गुर्गे के साथ गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - Vipin Yadav Arrested - VIPIN YADAV ARRESTED

Vipin Yadav Arrested: बिहार के कटिहार में मोस्टवांटेड विपिन यादव अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार हो गया. पुलिस ने छापेमारी में चारों को दबोचा. इसके पास से हथियार सहित कारतूस बरामद किया गया है.

मोस्टवांटेड विपिन यादव गिरफ्तार
मोस्टवांटेड विपिन यादव गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 9:49 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार पुलिस ने दियारा का आतंक मोस्टवांटेड विपिन यादव और उसके तीन गुर्गों को एक साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 34 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.

आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारीः इस कार्रवाई की जानकारी कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि कुरसेला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेली जरलाही बांसबारी के समीप कुछ अपराधी किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ाः पुलिस को देखकर सभी इधर-उधर भागने लगे जिसके बाद पुलिस टीम ने खदेड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभाष यादव और ज्योतिष कुमार यादव शामिल हैं. सभी जरलाही के रहने वाले बताये जाते हैं

कई थानों में मामला दर्जः पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विपिन यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. कुरसेला, बरारी थानों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. जबकि धनंजय यादव भी बरारी थाना के एक मामले में आरोपी रहा है.

"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक है. इसी के आधार पर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया गया है. विपिन यादव पर पहले से कुरसेला थाना और बरारी थाना में कई केस दर्ज है. चारों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है."-जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार

यह भी पढ़ेंःकटिहार में पुलिस और अपराधी के बीच भिड़ंत, फायरिंग में बाल-बाल बचे एसएचओ - Firing In Katihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details