मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना जिला न्यायालय के बाहर चले लाठी-डंडे, खूनखराबे के बीच तमाशा देखती रही पुलिस - MORENA VIOLENT CLASH

मुरैना जिला न्यायालय के बाहर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हो गया. इसमें कुल 9 लोग घायल हो गए. जानिए पूरा मामला क्या है.

Morena violent clash
मुरैना जिला न्यायालय के बाहर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 10:00 AM IST

मुरैना।शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित जिला न्यायालय के बाहर पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बवाल हो गया. पेशी पर आए दोनों पक्ष न्यायालय के सामने ही भिड़ गए. दोनों पक्ष इतने आक्रोश में आ गए कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमले किए. मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पति-पत्नी के बीच विवाद, दोनों पक्ष पेशी पर आए थे

हिंसक संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खास बात ये है कि मौके पर कई सशस्त्र पुलिसकर्मी खड़े हुए थे, लेकिन सभी तमाशा देखते रहे और किसी ने भी हमलावरों को नहीं रोका. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के शेरपुरा गांव में रहने वाले सतीश बघेल के चाचा जगदीश बघेल की लड़की सुमन का अपने पति से विवाद चल रहा है. सोमवार को मुरैना जिला न्यायालय में तारीख थी. लड़की पक्ष की ओर से महिला सुमन, महिला का चाचा ईश्वर लाल, दूसरा चाचा तहसीलदार, ताऊ जब्बू भगत और भाई रवि बघेल अपने परिचित अटीया सिंह गुर्जर के सथ पहुंचे.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर कपिल पाराशर (ETV BHARAT)

लाठी-डंडे चलने से कोर्ट के बाहर मची भगदड़

इसी दौरान जिला न्यायालय के बाहर मुख्य मार्ग पर लड़का पक्ष के एक दर्जन लोगों ने लड़की पक्ष पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. इस दौरान बीच सड़क पर एक युवक को लहूलुहान कर डाला तो वहीं अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आईं. दिनदहाड़े बीच सड़क पर लाठियां चलने से भगदड़ मच गई और लोग दहशत में आ गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

बारात में DJ बजाने पर विवाद के दौरान 2 महिलाओं की मौत, गुस्साए लोगों ने वाहन में आग लगाई

हिंसक संघर्ष में 5 लोगों की मौत के मामले में दोनों पक्षों के 8 आरोपी गिरफ्तार, शेष को दबोचने के लिए दबिश

दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज

हमले में लड़की पक्ष के आधा दर्जन और लड़के पक्ष की ओर से 3 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है. इस मामले में कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर कपिल पाराशर ने बताया "लड़का व लड़की पक्ष के विवाद के मामले में दोनों पक्ष पेशी पर आये थे. दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं. क्रॉस मामला दर्ज किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details